नाना-नानी बने मुकेश और नीता अम्बानी ने क्या दिया गिफ्ट?

Source: Google

08-12-2022

मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी नाना-नानी बन गए है .

19 नवंबर को ईशा अम्बानी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.

इन दोनों बच्चों का अब नामकरण भी कर दिया गया है.

बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा है .

पीरामल और अम्बानी परिवार में इस समय ख़ुशी का माहौल है.

लेकिन मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी बहुत खुश है.

और वे अपने नाती और नातिन को बड़ा गिफ्ट देने का प्लान कर रहे है.

पीरामल परिवार भी ईशा और दोनों बच्चों को बड़ा गिफ्ट देने का प्लान कर रहा है.