ईशा अम्बानी ने अपने बच्चों का नाम क्या रखा?

Source: Google

08-12-2022

मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी की बेटी अम्बानी ने

हाल ही में दो बच्चों को जन्म दिया है, जिससे पूरा परिवार बहुत खुश है.

अब इन दोनों बच्चों का नामकरण भी हो गया है.

जानकारी के अनुसार बेटी का नाम आदिया रखा गया है.

और बेटे का नाम परिवार ने कृष्णा रखा है.

19 नवंबर को ईशा ने इन जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया था.

जिसके बाद पीरामल और अम्बानी दोनों परिवारों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.

अब ईशा अम्बानी की जिम्मेदारियां बढ़ गयी है क्योंकि अब उन्हें बच्चों के साथ काम भी देखना है.

बता दें ईशा रिलायंस रिटेल संभालती है और जियो बोर्ड मेंबर भी है.