अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का 'रोका'

Source: Google

29-12-2022

रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की जल्द ही शादी होने वाली है.

कल गुरुवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का 'रोका' हुआ.

राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में रोका हुआ.

बता दें राधिका मर्चेंट की माँ का नाम शैला और पिता का नाम वीरेन मर्चेंट है.

वे उद्योगपति है और माँ हाउस वाइफ है, वहीँ राधिका भारतीय शास्त्रीय नृत्य कलाकार है.

नीता अम्बानी भी एक भारतीय शास्त्रीय नृत्य कलाकार है.

अनंत अम्बानी और राधिका कॉलेज से पक्के दोस्त रहे है.

अब वे कुछ महीनों में ही शादी के बंधन में बांध जायेंगे.

जानकरी के अनुसार साल 2023 में वे शादी कर लेंगे.