300 किलो सोना दान करेगा अम्बानी परिवार 

Source: Google

27/12/2022

अम्बानी परिवार अक्सर दान करता रहता है .

लेकिन इस बार उनके दान करने की वजह खास है.

इसके साथ ही इस बार दान भी खास है .

दरअसल नीता अम्बानी और मुकेश अम्बानी 300 किलो सोना दान करेंगे.

इसके पीछे वजह है उनका नाना-नानी बनना.

मुके और नीता अम्बानी किन बेटी ईशा अम्बानी ने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया है.

वे हाल ही में अपने बच्चों के साथ भारत वापस आयी.

इस अवसर पर घर को खूब सजाया गया और भव्य स्वागत किया गया.