लखीमपुर खीरी : दुधवा टाइगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक का अचानक तबादला,पार्क कर्मियों में रोष

fury among park workers
Lakhimpur Kheri

लखीमपुर खीरी :। जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक का अचानक तबादला होने की सूचना के बाद पार्क कर्मियों में रोष व्याप्त हो गया है। पार्क कर्मियों ने दुधवा टाइगर रिजर्व पलिया स्थित कार्यालय पर अकारण हुए इस तबादले के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

वन कर्मियों की मांग है कि बेहद इमानदारी से कर्तव्य निभा रहे दुधवा पार्क के मुख्य वन संरक्षक संजय पाठक लगातार पाार्क और पार्क कर्मियों के हित में फैसले इमानदारी पूर्वक लेते रहे हैं। अचानक हुए इस तबादले से वे काफी हैरान हैं और शासन से तत्काल तबादला रोके जाने का आह्वान किया है।

पार्क कर्मियों की मांग है अगर संजय पाठक का तबादला निरस्त नहीं किया जाता तो आने वाले दिनों में पार्क के गेट सैलानियों समेत सभी के लिए बंद हो जाएंगे और उनका यह विरोध प्रदर्शन आगे भी तबादला निरस्त होने तक जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन में पार्क प्रशासन के अलावा बफर जोन पीलीभीत के भी कर्मचारी संघ मुख्य वन संरक्षक के तबादले से हैरान हैं और उनके तबादले पर सवाल उठाते हुए निरस्त करने की मांग पर अड़े हुए है।

रिपोर्ट:-फारुख हुसैन…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight + sixteen =