अमेरिका की नई टैरिफ नीति: ट्रम्प का बड़ा एलान !

अमेरिका की नई टैरिफ नीति: ट्रम्प का बड़ा एलान !

क्या कहते है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ?

सयुक्त राष्ट्र अमेरिका {USA} के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि पिछले कुछ बीते सालो में बाकी देशो न हमें लूटा है,और हमारे देश में जो लोकल मार्किट है उसपर भी प्रभाव पड़ा है जिससे कि वो खुश नहीं है। उनके बोलना का अंदाज़ और इस ऐलान से पता चलता है कि वो खुश नहीं है।ये घोषड़ा उन्होंने 2 अप्रैल 2025 को कि थी। उन्होंने 90+ देशो पर तर्रीफ़ लगाया है।

इस बारे में ट्रम्प बड़े टिपिकल और नौटंकी भरे अंदाज़ में बोले कि सालो से अमेरिका को बाकी देश लूट रहे है। सयुक्त राष्ट अमेरिका {USA} जिसकी GDP 30.34 TRILLION DOLLARS है,इसके बावजूद ट्रम्प का कहँ है कि बाकी देश अमेरिका को लूट रहे है,ट्रम्प का मन्ना है कि बाकि देश अमेरिका को रिप ऑफ़ कर रहे है। 

इस ऐलान के बाद दुनिया भर के स्टॉक मार्किट में भूचाल सा आ गया है।

ये रही लिस्ट इसमें वो सारे देश के नाम है जिसपे ट्रम्प ने तर्रीफ़ लगाए है।

क्या हालत हुई है स्टॉक मार्किट की ट्रम्प के ऐलान के बाद

 ट्रम्प के ऐलान के बाद दुनिया भर के स्टॉक मार्किट में भूकंप आ जाता है एक हफ्ते के अंदर अंदर  5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा डॉलर डूब जाते है,और अब पूरी दुनिया के ऊपर ग्लोबल रिसेशन का खतरा मंडरा रहा है।

7 अप्रैल सोमवार का दिन सबसे भयंकर दिन रहा स्टॉक मार्किट के लिए क्युकी इस दिन होन्ग कोंग हो या ताइवान चीन हो या जापान जर्मनी हो या ब्रिटैन या फिर हो भारत हर जगह इसका असर दिखा है,और स्टॉक मार्किट बहुत तेज़ी से नीचे गिरा है | 

आखिर कैसे शुरुआत हुई ट्रेड वॉर कि अमेरिका और चीन के बीच। 

सबसे बचकानी बात तो ये है कि 2 अप्रैल को ट्रम्प ने चीन पे 34% का तर्रीफ़ लगाया और इसके 2 दिन बाद ही चीन ने इसके जवाब में अमेरिका पर 34% का तर्रीफ़ लगाया जिससे डोनाल्ड ट्रम्प भड़क गए और उन्होंने चीन को खुली धमकी दी उन्होंने चीन से तर्रीफ़ हटाने को कहा उन्होंने कहा कि अगर चीन कल 12 बजे तक अपना तर्रीफ़ अमेरिका के ऊपर से हटाओ नहीं तो इसके जवाब में अमेरिका भी चीन पर 50% का तर्रीफ़ लगाएगा,लेकिन चीन अपनी बात पे अड़ा रहा और तर्रीफ़ नहीं हटाया इस वजह से अमेरिका ने चीन पर 50% का तर्रीफ़ लगा दिया,और इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 50% और चीन पर तो अब 125% का तर्रीफ़ लगा दिया है अमेरिका ने तर्रीफ़ लगा दिया और इस तरह चालू हुई ट्रेड वॉर। 

 डोनाल्ड ट्रम्प की ये बाते जो बाकी देशो को अच्छी नहीं लगी। 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बिना किसी से बातचीत किये बिना ही 90 से ज्यादा देशो पर तर्रीफ़ लगा दिया और वो भी पूरे घमंड के साथ जो सारे देशो को अच्छा नहीं लगा। डोनाल्ड ट्रम्प का ये भी कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्युकी ताकि वो अमेरिका का ट्रेड डेफिसिट काम कर सके जिस दिन ट्रम्प ने ये किया उस दिन को उन्होंने लिबरेशन डे के नाम से अमेरिका में घोषित कर दिया। ट्रम्प ने टेर्रिफ्स लगाने के लिए इमरजेंसी पावर तक का उपयोग कर डाला उन्होंने ट्रेड डेफिसिट होने को ही इमरजेंसी घोषित कर डाला विशेष्यज्ञों का कहना है कि इमरजेंसी पावर का इस तरह से दुरउपयोग करना अच्छी बात नहीं है 

तर्रीफ़ क्या होता है। 

तर्रीफ़ एक तरह का टैक्स होता है जो सरकार बाहर से आने वाले सामान पर लगाती है जैसे- भारत में आई फ़ोन अमेरिका से आता है उसपर 15% का टैक्स लगता है,ये भी एक तरह से सरकार कि कमाई का जरिया होता है तर्रीफ़ लगाने का एक और कारण होता है अगर कोई देश तर्रीफ़ लगता है तो इससे उस देश के लोकल व्यापारियों को भी फायदा होता है और इससे ये भी होता हैं की बाहर से आने वाला सामान महंगा हो जाता है और अपने देश का सामान सस्ता हो जाता है जिससे लोग बाहर से आने वाले सामान को छोड़ के अपने देश का सामान लेते है। 

तर्रीफ़ लगाना किसी देश के लिए बुरा नहीं है,इसका एक उदाहरण है दक्षिड़ कोरिया 1980-1990 के दौरान कोरिया में किसानो के पास ज्यादा अच्छे औज़ार नहीं थे जिससे वो खेती कर सके,उस समय में बाकी देश से चावल मांगना कोरिया के लिए सस्ता पड़ रहा था लेकिन उन्होंने एक शर्त राखी अगर एक सीमा के बाद कोरिया में चावल आया तो उसपे हम 500% तक भी हम तर्रीफ़ लगा सकते है इस तरीके से उन्होंने अपने देश के किसानो का रोज़गार भी बचा लिया और उनका काम भी हो गया,जैसे जैसे समय बढ़ा वैसे वैसे इनकी सरकार ने पढाई और खेती पर ध्यान दिया वैसे ही ये लोग भी बढे और जब इनके किसान उस बराबर हो गए तब उन्होंने भी आधुनिक तनकीन का इस्तेमाल करना शुरू किया।

CATEGORIES
Share This