लखनऊ में हुआ आज सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ

राजधानी लखनऊ मेंआज दिनांक 18 नवंबर 2019 को सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल एकेडमी इंदिरा नगर में किया गया, इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन हुआ अतः इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक सुरेश तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बच्चों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां –

कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला में बच्चों को गोल्डन अवार्ड प्लेटिनम मिनट व गुड समारीटन एवं नेक आदमी की महत्ता को और सड़क पर हुए दुर्घटना के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया।  इसके अलावा सड़कों पर यातायात के नियमों की जानकारी भी बच्चों को दी गई जिसमें रोड साइन, सावधानी बरतने हेतु बहुत सारे नियम शामिल हैं।  इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय ने सड़क सुरक्षा को दया भला वह मन से जोड़ते हुए अध्यात्म से अटूट संबंध के बारे में जानकारी दी।

यातायात माह, हेलमेट प्रयोग करने वालों को दिया गुलाब का फूल

इसके अलावा कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप तिवारी ट्रामा हेड केजीएमयू,पूर्णेन्दु सिंह एसपी ट्रैफिक लखनऊ, परिवहन की ओर से अनिल मिश्रा उप परिवहन आयुक्त, संभागीय परिवहन अधिकारी आर पी  द्विवेदी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी  विदिशा सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी संजीव गुप्ता, यात्री कार अधिकारी योगेंद्र यादव व आशुतोष उपाध्याय भी उपस्थित थे ।

About Author