way2sms क्या है और इससे कैसे करे Free SMS Send?

way2sms क्या है और इससे कैसे करे Free SMS Send?

way2sms : दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे कि way2sms किसे कहते है और यह किस प्रकार काम करता है। way2sms के Free Messaging Services का उपयोग कर के हम कैसे किसी को भी मुफ्त में Message Send कर सकते है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे way2sms के बारे में कुछ पता नहीं होगा और उन्ही लोगों के लिए आज हम यह Article लेकर आये है। इस लेख में हम आपको way2sms login, Registration, Reviews और way2sms का उपयोग कैसे करे? यह सब बताने जा रहे हैं। तो दोस्तों अगर आप भी way2sms की पूरी जानकारी लेना चाहते है तो यह लेख आखिर तक ज़रूर पढ़े और आपने सभी दोस्तों के साथ भी साझा करे।

जाने क्या है way2sms?

way2sms भारत का नंबर 1 SMS platform Web Application है जिसकी सहायता से कोई भी उपयोगकर्ता किसी को भी बिलकुल मुफ्त में Online SMS Send कर सकता है। लेकिन दोस्तों मुफ्त में Massage Send करने के लिए आपके पास इंटरनेट की सुविधा होना ज़रूरी है। अगर उपयोगकर्ता अपने मोबाइल के द्वारा किसी को मुफ्त में SMS Send करना चाहते हैं तो वह way2sms के मदद से आसानी से SMS Send कर सकते हैं। बस आपके मोबाइल इंटरनेट होना चाहिए।

way2sms से कैसे Send करे Free SMS

way2sms पर आप बिलकुल मुफ्त में अपना Account Register कर सकते हैं और मुफ्त में मैसेज सेवा का फ़ायदा प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। way2sms का उपयोग करके कोई भी उपयोगकर्ता किसी को भी 140 characters तक के Message Send कर सकते हैं और इसपर किसी भी प्रकार की सीमा तय नहीं है कि आप पूरे दिन भर में सिर्फ इतने ही SMS कर सकते हैं। way2sms अपने सभी उपयोगकर्ताओं को मुफ्त में SMS Send करने की सेवा प्रदान करता है और यही वजह है कि way2sms पूरे भारत में अत्यधिक मशहूर है।

क्या है way2sms की खासियत?

यह तो लगभग हर एक को मालूम है कि way2sms एक बहुत ही ज़्यादा लोकप्रिय Website है और इसकी सबसे ख़ास वजह मुफ्त में SMS सेवा प्राप्त होना है। way2sms आज से नहीं बल्कि पिछले 10 वर्षों से मुफ्त में लोगों को SMS सेवा दे रहा है जिसकी वजह से यह इस कदर फेमस है। बदलते वक़्त के साथ साथ way2sms ने भी अपनी वेबसाइट को Upgrade किया है। way2sms वेबसाइट पहले सिर्फ Free SMS सेवा के लिए पहचानी जाती थी लेकिन अब यह वेबसाइट अपने सभी उपयोगकर्ताओं को Complete Package मुहैया कराती है। इस पूरे पैकेज में Voice SMS, Business Account, Promote, Campaign आदि ऐसे बहुत से फीचर्स जोड़े गए हैं।

way2sms और 160by2

way2sms की ही तरह 160by2 भी अपने सभी उपयोगकर्ता को पिछले 13 वर्षों से मुफ्त में SMS सेवा प्रदान करने का काम कर रहा है। दरअसल 160by2 की टीम way2sms की Supporting team के साथ काम कर रही है। हालांकि यह दावा तो नहीं किया जा सकता है लेकिन इतना ज़रूर कहा जा सकता हैं कि 160by2 भी way2sms की ही एक वेबसाइट है और 160by2 की ऑफिशल वेबसाइट पर Contact Page में way2sms का Email Address दिया गया है।

क्या है Free SMS Online?

अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के द्वारा किसी को भी मुफ्त में Online SMS करने को ही Free SMS Online कहा जाता है। आजकल के दौर में Whatsapp Massenger, Facebook Massenger आदि बहुत से Social Media प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जिनके द्वारा हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करके मुफ्त में SMS Send कर सकता है लेकिन जब Social Media का दौर नहीं था तब एक मोबाइल से किसी दूसरे मोबाइल पर SMS भेजने के लिए हमे मोबाइल ऑपरेटर कंपनी को कुछ शुल्क देना पड़ता था जिसकी वजह से बहुत से लोग अपना शुल्क बचाने के लिए इंटरनेट पर Send Free SMS Online या Free SMS Online नाम के Keyword सर्च किया करते थे। लेकिन दोस्तों अब वक़्त बदल गया है और लोग आजकल मुफ्त में SMS करने के लिए ज़्यादातर लोग whatsapp का उपयोग करते हैं। इसी वजह से अब इंटरनेट पर Send Free SMS Online या Free SMS Online जैसे Keyword बहुत कम ही लोग ढूंढते हैं।

way2sms की क्यों है जरूरत?

Social Media के इस दौर में शायद किसी को भी Online Free Sms सेवा की ज़रूरत ना पड़े लेकिन फिर भी आप और हम सिर्फ Social Media पर ही निर्भय नहीं रह सकते है। क्युकी कभी भी Jio या Airtel आदि का बैलेंस ख़त्म हो सकता है या Whatsapp और अन्य Social Media प्लेटफॉर्म के लिए सामने वाला ग्राहक Offline हो। ऐसे समय में आप way2sms जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से अपना Message सामने वाले ग्राहक को Send कर सकते हैं। साथ ही way2sms आपके लिए एक Entrepreneur, Businessman के लिए भी अत्यधिक कारगर सिद्ध हो सकता है।

way2sms पर अपना अकाउंट कैसे करे रजिस्टर?

way2sms पर नया Account Register करना बहुत ही आसान है। अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको User Register बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक फार्म खुल कर आएगा। इस में आपको अपनी दिखाई गई details को भरना होगा।

  • email ID : अपना ईमेल एड्रेस डाले
  • contact number : अपना मोबाइल नंबर डाले
  • Gender : आप स्त्री हो या पुरुष हो यह बताये
  • Date of Birth : जन्म दिन डाले
  • City : आप की सिटी कौनसी है यह सेलेक्ट करे

इसके बाद सबसे आखिर में आपको एक Captcha भरना होगा और Agreement को Accept कर के Register Now बटन पर क्लिक करना होगा।

Register Now बटन पर क्लिक करने के बाद आप के मोबाइल पर way2sms के dashboard में लॉगिन प्राप्त करने के लिए User ID और Password भेजा जायेगा जिसके बाद आप way2sms में आसानी से लॉगिन कर सकते है।

way2sms से फ्री मैसेज कैसे सेंड करे फ्री मैसेज?

दोस्तों अगर आप ने इस way2sms पर अपना Account Register कर के लॉगिन लिया है तो आप के सामने Instant Delivery का Inbox खुल कर आएगा जहा आप को 140 character तक का मैसेज टाइप करना होगा और यह मैसेज जिसे भेजना है उनका कांटेक्ट नंबर भर के SEND SMS बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप का 140 character तक वाला SMS उस Contact Number पर Send हो जायेगा।

दोस्तों यदि आप way2sms के उपयोगकर्ता है तो आपके द्वारा भेजे SMS के साथ सामने वाले ग्राहक को इस App की Download Link भी चली जाएगी अर्थात आपने जो Text किया है वह ऊपर लिखा रहेगा और निचे way2sms की Promoting लिंक लिखी होगी जिसे आप नीचे दी गई image में देख सकते है।

way to sms के कुछ खास Future

अगर आप way2sms के Dashboard में लॉगिन करते है तो आप के बाएं तरफ एक Menu bar नज़र आएगा जहा कुछ विकल्प दिए हुए है। उन विकल्प का उपयोग कर के आप इस वेबसाइट के अन्य खास Future का भी उपयोग कर सकते है।

  • Send SMS : इस विकल्प का चुनाव कर के आप किसी को भी free sms कर सकते है
  • Language SMS : way2sms 9 भाषाओँ को सपोर्ट करता है जिसके वजह से आप आपने भाषा का उपयोग कर के Online sms send कर सकते है।
  • Future SMS : यदि आप को भविष्य में किसी को भी Message send करना है तो आप अभी से उसके अनुसार समय और दिन सेट कर सकते है उस समय के हिसाब से यह message automatic सेंड हो जाएगा। इसका उपयोग आम तोर पर Birthday, Event, Festivals Day आदि के समय किया जाता है।
  • Sent SMS : आप के द्वारा भेजे गए messages का Report आप यहाँ से देख सकते है।
  • Address book : जिस प्रकार आप mobile में Contact number की सूची बनाते है उसी तरह आप यहाँ से भी Contact number की सूची बना सकते है।

इनके अलावा यदि आप इस वेबसाइट के Premium Member हो तो आप Bulk SMS भी Send कर सकते है। आप अपने Business के Promoting के लिए SMS Marketing कर सकते है और Voice Messaging की सुविधा भी way2sms आपने ग्राहकों को प्रदान करता है।

way2sms पर पूछे जाने वाले सवाल

Question : How many SMS can send in way2sms?

Answere : way2sms के साथ कुछ सीमाएँ भी हैं, आप अपने SMS में 140 से अधिक वर्णों का उपयोग नहीं कर सकते हैं, way2sms अपने फ्री प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से भेजे गए प्रत्येक एसएमएस में “way2sms.com के माध्यम से” विज्ञापन स्वचालित रूप से जोड़ता है और आप एक नि: शुल्क उपयोगकर्ता के रूप में प्रति दिन केवल 200 एसएमएस कर सकते हैं।

Question : What is way to SMS?

Answere : एक प्रणाली जो आउटबाउंड (मोबाइल टर्मिनेटेड या MT) और इनबाउंड (मोबाइल ओरिजिनेटेड या MO) एसएमएस को पूरी तरह से चित्रित सेवा में शामिल करती है। एक समर्पित नंबर का उपयोग करके, एक 2-वे एसएमएस उपयोगकर्ता पूर्ण समाधान या एपीआई का उपयोग करके एक वेब संदेश मंच के माध्यम से एसएमएस भेज और प्राप्त कर सकता है।

Question : Can way2sms be blocked?

Answere : विशेष फोन नंबर से भविष्य के संदेशों को ब्लॉक करने के लिए, way2sms DND (डू नॉट डिस्टर्ब) पेज पर जाएं। यदि आपके पास उस विशेष नंबर को ब्लॉक किया गया है तो आपके पास विकल्प आरओ चेक भी होगा और आप उस नंबर से और संदेश प्राप्त करने के लिए उस नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं।

Question : What is the SMS limit per day?

Answere : TRAI एसएमएस सीमा को प्रति दिन 200 तक बढ़ाता है। नई दिल्ली में उपभोक्ता अब एक सिम से प्रतिदिन 200 एसएमएस भेज सकेंगे, जबकि यह भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा लगाई गई प्रतिदिन सिर्फ 100 एसएमएस की सीमा के विपरीत है।

Question : How can I send bulk SMS on WhatsApp?

Answere : इसके लिए 2 विधियाँ हैं:

  1. WhatsApp ब्रॉडकास्ट: आप एक हिट पर अधिकतम 256 संपर्कों को एक प्रसारण संदेश भेज सकते हैं। ऊपरी दाएं कोने पर 3 ऊर्ध्वाधर डॉट्स पर क्लिक करें और “नया प्रसारण” चुनें।
  2. संदेश को Forward करें: संदेश टाइप करें और इसे एक संपर्क पर भेजें। अब संदेश का चयन करें और आगे क्लिक करें।

दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है आप को way2sms क्या है और कैसे काम करता है, इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी।

See : K.G.F Movies Chapter-2

CATEGORIES
Share This