Awaz-e Uttar Pradesh : Latest Hindi News in 1 Min

Uttarakhand Badal Fatne Ki News: उत्तरकाशी में भीषण बादल फटना, चार की मौत, 70+ लापता, राहत-बचाव जारी

Uttarakhand Badal Fatne Ki News

Uttarakhand Uttarkashi Badal Fatne Ki News : अभी – अभी उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के एक गांव धराली – खीरगंगा क्षेत्र में बादल फटने की घटना खबर निकल कर आ रही है, यह घटना 5 अगस्त 2025 की सुबह बादल फटने की घटना ने कहर बरपाया है, देखते ही देखते ही कुछ ही सेकंड में भारी पानी और मलबे के सैलाब ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया , जिससे जान धन की भारी हानि बताई जा रही है। प्रशाशन को खबर मिलने पर बचाव टीम भेजी गई और वो लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं , और मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

घटना का विवरण : Uttarakhand Uttarkashi News 

वहां पर बसे स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह करीब 06:30 बजे खीरगंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में अचानक से बादल फटा और उनके द्वारा यह भी बताया जा रहा है की 20-60 सेकंड के अंदर ही भयावह रूप ले लिया , इस दौरान धराली गाँव और उसके आसपास के इलाके आदि मलबे में दब गए। 

उत्तरखंड में बादल फटने से जन–धन का नुकसान : Uttarakhand Badal Fatne Ki News

बचाव टीम का कहना है की अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और उनका यह भी कहना है की लगभग 130 लोगों की जान बचाई जा चुकी है और  अभी लगभग 70-100 लोग अभी लापता बताये जा रहें है, जिसमें से रेस्क्यू टीम अपना कार्य जारी किये हुए है और उन सबको भी जल्द ही खोज निकाला जायेगा। 

और वहां पर देखा जाये तो संपत्ति हानि काफी हुआ है जैसे की मुख्या बाजार , मकान और होटल और मंदिर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। 

बचाव और राहत कार्य:Uttarakhand Today News

Uttarakhand Badal Fatne Ki News:  जैसे ही उत्तराखंड प्रशासन को खबर मिली तुरंत प्रशासन ने सेना , ITBP , NDRF , SDRF , और पुलिस बल की तुरंत सहायता पहुंचाई गई।  वहां मलबे में फसे लोगों को निकाला गया और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

 ITBP टीम ने घायल लोगों को हेलीकाप्टर की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। 

और NDRF टीम के गोताखोर नदी किनारे और मलबे में तलाश अभियान जारी रखा। 

और उत्तरखंड प्रशासन ने तुरंत अस्थायी राहत शिविर और भोजन की व्यवस्था की गई। 

राजनीतिक और प्रशासनिक प्रतिक्रिया | Uttarakhand Badal Fatne Ki News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना में दुःख व्यक्त करते हुए राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से घटनास्थल तक निरीक्षण किया और लगातार राहत कार्यों पर विशेष ध्यान की घोषणा की। 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री से बात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। 

मौसम और चेतावनी

मौसम विभाग की तरफ से 6 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है और भारी बारिश , भूस्खलन  और नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए वहां बसे लोगों और पर्यटकों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है और कई स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी गई। 

आंखों का फड़कना (Eye Blinking) – महिलाओं और पुरुषों के लिए क्या है शुभ और अशुभ संकेत?

हेल्पलाइन नंबर

प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों और उनके परिजनों के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है:

  • SDRF कंट्रोल रूम: 0135-2710335
  • जिला आपदा प्रबंधन: 01374-222144

निष्कर्ष 

Uttarakhand Badal Fatne Ki News :  उत्तरकाशी में प्राकृतिक आपदा आई है। यहां धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। यहां दर्जनों घर बह गए। स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया है। यह घटना बड़कोट के पास की है। बादल फटने से पहाड़ी मलबा गांव में घुस गया।

इसलिए सभी लोगों से निवेदन है की ऐसी स्थिति में कहीं भी अनावश्यक घूमने न जाये और घर में रहें सुरक्षित रहें और प्राकृतिक आपदाओं से आने वाली डेली न्यूज़ पर जरूर ध्यान दें।