कमाल का है Samsung Galaxy का ar zone app | क्या आपने किया है use?
यदि आप एक सैमसंग फ़ोन user है तो यह खबर आपके के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है। तो आईये जानते है, सैमसंग के एक इंट्रेस्टिंग ar zone app के बारे में। यह क्या है और कैसे काम करता है, इसके बारे मे जानते है! वैसे तो यह जानकारी सैमसंग द्वारा किये गए अपडेट के अनुसार अक्टूबर 2020 की है।
लेकिन लोगो को अभी भी इस जानकारी के बारे पूरी तरफ पता नहीं है और सैमसंग के अभी एक नए सर्वे के अनुसार इस ऐप के बारे में जानने के लिए लोगो को काफी रूचि हो रही है। यह एक कमाल का app features है , जो की samsung galaxy के सभी models में मौजूद है।
कैसे काम करता है Ar zone?
इससे पहले कई यूजर पूछ चुके है कि what is ar zone app और यह कैसे काम करता है। samsung user androide में अपने अपडेट के बाद पहली बार अपने फोन में Ar zone app देख सकते है और अब यह ऐप अब सभी नए सैमसंग मॉडल्स पर पहले से इंस्टॉल आ रहा है। आप इसे ऐप शॉर्टकट के माध्यम से या अपने कैमरे के माध्यम से शुरू कर सकते हैं। वर्तमान में ar zone app किसी भी features की तुलना में कई अधिक उपयोगी और पसंदीदा माना गया है।
क्या है ar zone की ख़ासियत?
इस फ़ीचर की सबसे खास बात यह कि ये फ़ीचर आज की नई जनरेशन को फ़ोन कैमरा के जरिये एक नयी दुनिया से मिलाता है। सोशल मीडिया के इस नए दौर में यह app काफी उपयोगी साबित हो रहा है। जैसे आप इस नये AR इमोजी कैमरा का उपयोग करके खुद को इमोजी में बदल सकते हैं और ARDoodle भी बना सकते हैं।
सिर्फ इतना ही नही और Deco Pic या AR Emoji स्टिकर में AR मास्क, स्टैम्प और फ्रेम के साथ खेल सकते हैं,,, Snapchat फिल्टर और Instagram इफेक्ट्स को भी बदल सकते है। AREmojiStudio में रचनात्मक तरीके से खुद को बदल सकते हैं।
डाउनलोड प्रक्रिया
जैसा की हमने आपको ऊपर दी गयी जानकारी में पहले भी इसके बारे में बताया है कि हम इसे samsung phone में किस तरह उपयोग में ला सकते है, यदि आप एक सैमसंग User है और आप यह कमाल का फीचर्स नहीं प्रयोग कर पा रहे है तो आप इसे Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं। और इसका उपयोग आसानी से कर सकते है।