Awaz-e Uttar Pradesh : Latest Hindi News in 1 Min

आंखों का फड़कना (Eye Blinking) – महिलाओं और पुरुषों के लिए क्या है शुभ और अशुभ संकेत?

Eye Blinking

नमस्कार दोस्तों , आपने अपने जीवन में कभी -कभी न आँख के फड़कने का अनुभव तो किया ही होगा, हमारे समाज में आँखों का फड़कना(Aankho ka fadakna) एक आम बात है लेकिन समाज के लोगों ने इसे एक रहस्यमय अनुभव अथवा ज्योतिष से जोड़ दिया है कि आँख फड़कने वाले के साथ कुछ न कुछ शुभ या अशुभ होने वाला है। 

आज हम इस लेख में जानेंगें कि आँख के फड़कने के पीछे का क्या कारण है, यदि महिलाओं कि आंख फड़कती(Eye Blinking for Female) है तो क्यों और यदि मनुष्य कि आँख फड़कती (Eye Blinking for Male) है तो क्यों फड़कती है इसके पीछे का क्या कारण  है। 

महिलाओं कि दाईं आँख का फड़कना (Right Eye Blinking for female)

हमारे समाज के लोगों और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यदि किसी महिला कि दाहिनी आँख फड़कती (Right Eye Blinking for Female) है तो इसे एक अशुभ संकेत माना गया है।  कहते हैं कि उस महिला के साथ कुछ न कुछ अशुभ अर्थात दुर्घटना घटित होने वाली है या फिर उसके परिवार के साथ कुछ न कुछ झगड़ा – विवाद होने वाला है ,मतलब कि उसको कुछ न कुछ बुरी खबर मिलने वाली है। 

महिलाओं कि बाईं आँख का फड़कना (Left Eye Blinking for Female)

हमारे ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि किसी महिला कि बाईं आँख फड़कती (Left Eye Blinking for Female) है तो इसे शुभ सकते माना गया है।  कहा जाता है कि उसके साथ कुछ न कुछ शुभ होने वाला है  जैसे कि किसी शुभ समाचार कि प्राप्ति , सफलता या फिर धन लाभ भी हो सकता है। 

महिलाओं कि आँख फड़कने का वैज्ञानिक कारण (Reason for Eye Blinking for Female)

हमारे वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही ज्योतिष में इसे शुभ माना गया हो लेकिन बार – बार आँख फड़कने को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी सकते हैं : 

  • तनाव को कम करें 

यदि आप तनाव में रहते हैं तो ये शरीर कि कई मांसपेशियों को प्रभावित करता है और यह आँखों कि मांसपेशियों को भी प्रभावित करता है। अधिक मानसिक तनाव या चिंता के कारण आँखों में अनियंत्रित कम्पन होने लगता है , जिससे आँख फड़कने कि समस्या आ सकती है। 

  • नींद कि कमी 

आँख फड़कने कि समस्या पर्याप्त नींद न लेने कि वजह से भी हो सकता है।  यदि आप आँखों को आराम नहीं देते हैं तो ये असामान्य गतिविधियां करने लगती हैं और उनमें आँखों कि फड़कने जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। 

  • थकान

शारीरिक थकान और मानसिक थकान दोनों ही हमारी आँखों कि सामान्य गतिविधियों को प्रभावित कर सकती हैं।  जब भी हमारा शरीर थका हुआ होता है तो उसकी मांपेशियन तनाव में आ जाती है जिससे आँखों के फड़कने कि सम्भावना बढ़ जाती है। 

  • आँखों का अधिक उपयोग 

यदि मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताते हैं तो यह हमारे आँखों पर दबाव डालता है और यह दबाव आँखों कि मांशपेशियों को थका देती हैं और उनमें आँखों कि फड़कने जैसी गतिविधि होने लगती हैं। 

  • कैफीन या शराब का अधिक सेवन 

यदि आप कैफीन , शराब या धूम्रपान करते हैं तो ये आपके तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करते हैं।  यदि आप इनका अधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो यह मांसपेशियों को असामान्य रूप से सक्रिय कर सकता है जिससे आँख फड़कने जैसी समस्या हो सकती है। 

  • पोषण कि कमी 

शरीर में मैग्नीशियम की कमी से मांसपेशियां और नसें सही ढंग से कार्य नहीं कर पातीं। यह तंत्रिका संकेतों को गड़बड़ा देती है, जिससे आंखों की मांसपेशियों में अनियंत्रित फड़कन होने लगती है। यह स्थिति तब होती है जब व्यक्ति का खानपान संतुलित न हो।

  • एलेर्जी या आँखों का संक्रमण 

यदि आँखों में किसी भी प्रकार कि एलेर्जी या संक्रमण हो गया है तो इससे आँखों में खुजली ,जलन और फड़कन जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं और कई बार धुल, धुंआ या केमिकल्स भी आँखों को प्रभावित कर सकते हैं और मांसपेशियों में उलझन जैसे संकेत देते हैं। 

घर बैठे ही फोन से ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना के रजिस्ट्रेशन करें।

Conclusion: Aankh ka fadakna

महिलाओं की बाईं आंख का फड़कना (Eye Blinking for Female) ज्योतिष के अनुसार शुभ माना जाता है और यह खुशखबरी या सफलता का संकेत हो सकता है। हालांकि, यदि यह बार-बार हो रहा है, तो इसके पीछे तनाव, नींद की कमी या पोषण की कमी जैसे वैज्ञानिक कारण भी हो सकते हैं। ऐसे में सावधानी रखना जरूरी है।