धर्म जाति से ऊपर उठकर जनता के लिए कार्य कर रहे विधायक रोमी साहनी

google

गुरुवार को नगर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों के एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था। घटना के बाद माहौल खराब करने के उद्देश्य से कुछ लोगों ने विवाद को दो धर्मों का बनाते हुए माहौल खराब करने की कोशिश की। पुलिस ने माहौल को भांपते हुए सतर्कता बढ़ा दी। तीन दिनों से लगातार दिन रात पुलिस चमन चौराहे से लेकर घटना स्थल पर तैनात रही।

शहर का माहौल खराब न हो सके और कोई बेगुनाह जेल न भेजा जाए इसको लेकर शुक्रवार को जनप्रिय विधायक रोमी साहनी पलिया कोतवाली में पहुंचे और सीओ व कोतवाल से बात की। उन्होंने अधिकारियों से निर्दोष को जेल न भेजें जाने की बात कहते हुए दोनों पक्षों के परिजनों से मिले।

राजस्थान कोटा में हुई 105 बच्चों की मौत पर मायावती ने किया ट्वीट, कहा…

विधायक रोमी साहनी ने दोनों पक्षों में लिखित समझौता कराते हुए शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। धर्म व जाति से ऊपर मानवता को सर्वोपरि मानने वाले जनप्रिय विधायक रोमी साहनी की हिन्दु मुस्लिम समाज के लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।

About Author