नमस्कार दोस्तों, शायद आपने देखा ही होगा टाइगर श्रॉफ की बाघी 3 मूवी जो एक्शन और स्टंट से भरपूर थी जो कि दर्शकों के दिलों में एक अलग ही पहचान बनाई थी , दर्शकों का डिमांड था कि इसका अगला पार्ट भी रिलीज़ किया जाये। Baghi 4 मूवी को हो सकता है सितम्बर मंथ में रिलीज़ करने का दावा किया जा रहा है। अब बाघी 4 दर्शकों के मन में अलग पहचान बनाके जाएगी। और आपको बता दे कि टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने बहुत ही काम समय में बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है।
हम इस लेख के जरिये इसके रिव्यु को विस्तार से समझेंगें |
कहानी: बागी का नया मिशन
इस फिल्म कि कहानी एक्शन और इमोशन दोनों पर आधारित है , जिसमें टाइगर श्रॉफ बाघी कि भूमिका निभा रहे हैं जो कि अपने देश और परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस कहानी कि शुरुआत उनके सामान्य जीवन से होती है लेकिन कुछ कारणों कि वजह से अचानक से हालात बदल जाते हैं जब उनके परिवार पर संकट आ जाता है।
फिर टाइगर श्रॉफ का किरदार एक काफी खतरनाक गैंगेस्टर माफिया से भिड़ता है। इस मूवी में टाइगर श्रॉफ अपने जीवन कई संकटों का सामना करना पड़ता है और कई मुश्किलों से गुजरना पड़ता है , जहाँ पर अपने दिल और दिमाग का बहुत इस्तेमाल करते हैं।
वैसे देखा जाये तो इस मूवी में रोमांस है और इसमें ज्यादा कुछ नया है, पहले कि फिल्मों कि तरह इमोशन , देशभक्ति इस बार भी मुख्य हिस्सा है।
रजनीकांत की कूली : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रु 200 करोड़ पार
टाइगर श्रॉफ का अभिनय और एक्शन
अब टाइगर श्रॉफ का नाम एक्शन स्टार के रूप में दर्ज हो चूका है। Baghi 4 में आपको उनका एक्शन लेवल और भी ऊपर देखने को मिलेगा। आपको उनके फाइट एक्शन सीन में मार्शल आर्ट्स , पार्कौर और हाई ऑक्टेन स्टंट्स का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।
इस फिल्म में देखा जाये तो कहीं कहीं हॉलीवुड फिल्मों कि याद दिलाते हैं, जैसे ऊँची ईमारत से छलांग लगाना हो या फिर कार चीज सीन हो , चाहे फिर तलवारबाजी हो – हर जगह पर टाइगर श्रॉफ ने अपनी मेहनत और फिटनेस का सबूत दिया है।
यदि है इसके अभिनय कि बात करें तो इमोशन सीन में भी काफी ठीक-ठाक काम किया है, लेकिन उनकी असली ताकत एक्शन ही है। लेकिन डायलॉग डिलीवरी में में थोड़ी और सुधार करने कि जरूरत है , लेकिन उनकी स्क्रीन प्रजेंस दर्शकों को आकर्षित किये रहती है।
हीरोइन और बाकी कलाकारों का प्रदर्शन
Baghi 4 मूवी में टाइगर के साथ लीड हेरोइन श्रद्धा कपूर या दिशा पटानी जैसा अफवाहों में रहा कि केमिस्ट्री अच्छी दिखाई है। वैसे देखा जाये तो उन्होंने रोमांस और इमोशनल सीन में काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है।
इसमें विलेन के किरदार को कोई भी इग्नोर नहीं कर सकता है क्योंकि विलेन का किरदार काफी जबरदस्त रहा है , देखा जाये विलेन का प्रदर्शन सीधे टाइगर को टक्कर दे रहा है , जिसकी वजह से कहानी और भी ज्यादा रोमांचक बन जाती है। बाकि कलाकारों कि बात करें तो उनके हिस्से उतना बड़ा रोल नहीं आया लेकिन उन्होंने अपने किरदार को काफी अच्छे से और ईमानदारी से निभाया है।
निर्देशन और फिल्म का प्रेजेंटेशन
बाघी ४ के निर्देशक अहमद खान है जिनका निर्देशन फिल्म को भव्य रूप देता है। अहमद खान ने काफी बड़े पैमाने पर लोकेशंस , सेट्स और विज़ुअल्स का उपयोग किया है इसमें एक्शन सीन को काफी बारीकी से और कोरियोग्राफी काफी शानदार है और इमसें उपयोग किये कैमरा फिल्म को काफी प्रभावी बनाता है।
लेकिन फिल्म कि स्क्रिप्ट उतनी मजबूत नहीं है।
Baghi 4 : संगीत और डांस नंबर
देखा जाये तो बाघी मूवी कि पहले वाली सीरीज कि तरह ही इसमें भी संगीत और डांस का अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है, वैसे भी टाइगर श्रॉफ का डांस फिल्म कि खासियतों में से एक है। उनके डांस के स्टेप्स देखे जाये तो ये दर्शकों का ध्यान खींचने में कोई कमी नहीं छोड़ी। और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी एक्शन सीन को और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाता है।
क्यों देखें बागी 4?
जैसा कि आपने बाघी मूवी कि पहले वाली सीरीज तो देखी ही होगी जिसमें एक्शन और स्टंट काफी शानदार देखने को मिलते हैं जो आज के युवाओं को काफी मनभावित करते हैं। दूसरी बात यदि आप टाइगर श्रॉफ के फैन हैं तो यह फिल्म आपको जरूर देखना चाहिए। टाइगर श्रॉफ कि फिल्मों में आपको एंटरटेनमेंट , एक्शन , रोमांस , म्यूजिक आदि काफी शानदार देखने के लिए मिलेगा जो कि आपको एक बार देखना चाहिए।