Awaz-e Uttar Pradesh : Latest Hindi News in 1 Min

YouTube Automation क्या है? | बिना चेहरा दिखाए YouTube पैसे कमाएं?

What is YouTube Automation

नमस्कार दोस्तों, आपने देखा होगा कि आजकल हर कोई यूट्यूब पर हर कोई वीडियो बना रहा है और यूट्यूब के जरिये अपने आप को वायरल करना चाहते हैं और यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं।  लेकिन सबसे बड़ी समस्या यहाँ आती है कि हर कोई कैमरा के सामने आना नहीं चाहता है या फिर कह लीजिये कैमरे के सामने आना और एडिटिंग करना सबके बस कि बात नहीं है। यह आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत ही खास होने वाला है जो इस समस्या का सामना कर रहे हैं और अपने आप को ग्रो नहीं कर पा रहे हैं।  आज हम आपको एक ऐसे तकनीक बताएंगें जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा, जी हाँ वो तकनीक है – YouTube Automation। अब आपने मन एक ही सवाल उठ रहा होगा What is YouTube Automation , यह कैसे कार्य करता है। क्या हम इस पर बिना चेहरा दिखाए,बिना किसी जानकारी के भी वीडियो बना और एडिटिंग कर सकते हैं। जी हैं , इससे सब कुछ कर पायेंगें जो आप चाहते हैं।  चलिए विस्तार से समझते हैं कि What is YouTube Automation ? और भी पूरी जानकारी वो भी आसान भाषा में। 

What is YouTube Automation? | YouTube Automation क्या है ?

आप देखते हैं आज के समय में YouTube एक बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म बन चुका है, यह पैसा कमाने का एक जरिया भी है, इससे लोग लाखों कि संख्या में पैसा कमा रहे हैं। 

What is YouTube Automation – यह एक ऐसा तरीका या टूल है जिसमें से आप खुद वीडियो नहीं बनाते हैं बल्कि इसमें वीडियो बनाने का सारा कार्य इसके ऑटोमेटेड टूल्स करते हैं। आप इसमें बिना कैमरा चलाए अपने आप को दिखा सकते हैं और बिना स्क्रिप्ट लिखें भी आप यूट्यूब चैनल आसानी से चला सकते हैं। इससे आप वॉइस ओवर कराना, स्क्रिप्ट लिखवाना , एडिटिंग आदि सब कुछ आउटसोर्स से करवा सकते हैं। 

आसान शब्दों में , What is YouTube Automation – मतलब कि इसमें आप को खुद से कुछ भी एडिटिंग करने कि जरूरत नहीं है , आप इसके आउटसोर्स से आसानी से करवा सकते हैं। 

जानें YouTube Automation कैसे काम करता है ? | What is YouTube Automation ?

What is YouTube Automation , कैसे कार्य करता है इसकी प्रक्रिया को हम इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप समझेंगें , ताकि आप आसानी से इसके टूल्स को समझ सकें –

1. टॉपिक चुनें | Niche Selection

सबसे पहले आपको अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अपने टॉपिक का चुनाव करना होगा कि किस टॉपिक पर कंटेंट तैयार करना चाहते हैं। जैसे कि : मोटिवेशन, फाइनेंस , टेक्नोलॉजी आदि जिस पर आपका इंटरेस्ट अधिक हो आप चुन सकते हैं। 

2. ट्रेंडिंग टॉपिक खोजें | Content Planning

आपने जिस Niche का चुनाव किया है उस पर चल रहे ट्रेंडिंग टॉपिक्स को ढूढ़ना है जो Trend में अधिक खोजें जा रहे हो , इसके लिए आप कीवर्ड रिसर्च टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

3. वॉइस स्क्रिप्ट | Voice Script

आपको इसके बाद वीडियो कि स्क्रिप्ट तैयार करना है , चाहें तो आप इसके लिए आप कि AI Tool कि हेल्प ले सकते हैं या फिर किसी प्रोफेशनल स्क्रिप्ट राइटर से भी लिखवा सकते हैं। 

4. Voice Over रिकॉर्ड करना 

 अब आप स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद वॉइस ओवर कि बारी आती है।  आप वौइस् रिकॉर्ड करने के लिए किसी AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किसी Human Voice Over Artist से यह काम करवा सकते हैं। 

5. Video Editing

अब बारी आती है वीडियो एडिटिंग कि जो कि आप खुद से या फिर किसी फ्रीलांसर से करवा से सकते हैं या फिर किसी AI टूल्स जैसे कि Pictory , InVideo , Canva जैसे टूल्स कि मदद से आसानी से आप कर सकते हैं।  यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। 

इसे भी जानें : Quantum Internet क्या है ? यह कैसे आने वाले समय में लोगों की जिंदगी बदल देगा।

6. Thumbnail बनाना 

जब भी आपका वीडियो तैयार हो जाये अब जरूरत होगी Thumbnail की। आप किसी AI टूल्स जैसे Canva आदि से थंबनेल आसानी से बनवा सकते हैं।  इसके साथ ही आप Title , Tags , और Description लिखकर वीडियो से यूट्यूब पर अपलोड करने के किसी फ्रीलांसर से करवा सकते हैं या फिर आप खुद से भी आसानी से कर सकते है। 

किन – किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है YouTube Automation के लिए 

What is YouTube चैनल चलाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ सकती हैं :

  • आपको एक स्पष्ट Niche जिस पर आप कंटेंट तैयार करना चाहते हैं। 
  • आपको पूरी Content Strategy बनाना होगा किस टॉपिक और किस स्टाइल में ,
  • आपको कुछ टूल्स की जरूरत पड़ेगी जैसे की Canva , Voice Over ,Script Writing आदि टूल्स या फिर किसी फ्रीलांसर से संपर्क कर सकते हैं। 
  • आपको थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ सकते है जैसे कि 2000 से 10,000 रुपये प्रति महीना 
  • इसके लिए आपको कुछ समय देना होगा यह कोई जादू नहीं है जो एक दिन हो जायेगा

इसे भी जानें : जानें आप कैसे घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं।

YouTube Automation के फायदे | Benefits of What is YouTube Automation

व्हाट इस यूट्यूब ऑटोमेशन के कई फायदे देखने को मिलते हैं जैसे कि :

1. बिना चेहरा दिखाए पैसे कमाने का स्मार्ट तरीका 

यूट्यूब ऑटोमेशन एक ऐसे टूल है जहाँ पर आप बिना कोई कैमरा ऑन किये ही वीडियो बना सकते हैं , कोई भी आपकी पहचान नहीं जान पायेगा , फिर भी आप इनकम करते रहेंगें। 

2. पैसिव इनकम

एक बार आपने एक अच्छी क्वालिटी कि वीडियो बना लिया तो आप लगातार व्यूज ला सकते हैं।  इससे आप अद्सेंसे ,एफिलिएट और स्पॉन्सरशिप जैसी इनकम बिना अधिक म्हणत के आती रहेगी। 

3. कई चैनल एक साथ चला सकते हैं 

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक साथ कई चैनल चला सकते हैं। आप हर काम के लिए अलग अलग टीम या टूल्स असाइन कर दीजिये और आप केवल रिजल्ट पर ध्यान दीजिये। 

4. समय कि बचत 

सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सब ऑटोमेटेड होता है या फिर आप फ्रीलांसर से करवा सकते हैं। इससे आपकी समय कि बचत होती है। 

5. कम खर्च 

आपको मार्किट में कई ऐसे टूल्स आसानी से और कम खर्च में  मिल जायेंगें जिनसे आप हाई क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं। 

6. बिना किसी जानकारी के शुरू कर सकते हैं 

यदि आपको एडिटिंग कि बिलकुल भी नॉलेज नहीं है और ना ही Voice – Over करना आता है। हाँ लेकिन आपको यदि यूट्यूब ऑटोमेशन का सही आईडिया है और सही टूल्स का नॉलेज है तो आप बिना किसी स्किल के शुरू कर सकते हैं। 

7. ब्रांडिंग और अथॉरिटी बना सकते हैं 

एक कंसिस्टेंट ऑटोमेटेड चैनल आपकी एक अलग पहचान बना सकता है। लोग आपके नाम को जानने लगते हैं और लोग आपके नाम से जुड़ते हैं और लॉन्ग-टर्म में आप ट्रस्टेड ब्रांड बन सकते हैं। 

YouTube Automation Se Paise Kaise Kamaye?

यदि आपने यूट्यूब ऑटोमेशन चैनल स्टार्ट किया है और आपका चैनल ठीक से चल रहा है, अच्छा ग्रो कर रहा है , तो आपके लिए कई ऐसे रास्ते हैं जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं।  हमने नीचे कुछ तरीके बता रखें हैं, जिन्हें आप अपनाकर पैसा कमा सकते हैं :

  1. AdSense से पैसे कमा सकते हैं 

जब आपका चैनल कुछ समय बाद ग्रो कर जाता है और मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को पूरा कर लेता है और चैनल अद्सेंसे से अप्रूव हो जाता है तो वीडियो पर दिखने वाला Ads के जरिये आपको पैसे मिलने लगते हैं।  ये सबसे भरोसेमंद और बेसिक तरीका है। 

  1. एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई 

आप किसी एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़कर उनके प्रोडक्ट या सर्विस कि लिंक को डिस्क्रिप्शन में डाल सकते हैं जब भी कोई उस लिंक पर करके खरीदारी करेगा तो आपको कुछ कमीशन दिया जायगा । 

  1. Sponsorship

जैसे ही आपका चैनल ग्रो करता है , व्यूज बढ़ते हैं वैसे ही ब्रांड्स खुद आपसे संपर्क करने लगते हैं ताकि वे  अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन आपके वीडियो में करवा सके, बदले में आपको कंपनी आपको अच्छी रकम देती है। 

  1. Digital Products या Courses बेचकर 

यदि आपके पास कोई ebook या फिर कोई ऑनलाइन कोर्स या कोई सर्विस है तो आप उसे अपनी ऑडियंस को ऑफर कर सकते हैं। इसी प्रकार से आपका चैनल ही आपका सेल्स टूल बन जायेगा जहाँ से आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

  1. Freelance Clients मिलना 

आपका चैनल एक बार ग्रो करने के बाद एक बार अच्छा परफॉर्म कर गया तो बहुत से लोग आपसे खुद कांटेक्ट करना चाहेंगें की मुझे भी ऐसा चैनल चाहिए आप मेरी मदद करें। इससे आप इन्हें ये सर्विसेज देकर एक नया इनकम सोर्स बना सकते हैं। 

  1. Channel Membership और Subscription

यदि आपकी वीडियो देखने वाले ऑडियंस आपसे जुडी है और आपके कंटेंट को काफी पसंद करती हैं तो आप चैनल मेम्बरशिप का ऑप्शन एक्टिव कर सकते हैं। इसके जरिये लोग हर महीने कुछ राशि देकर आपके “Special Membership” बन सकते हैं। इसके बदले में आप उन्हें लाइव  सेशन, एक्सक्लूयसिव कंटेंट दे सकते हैं। 

  1. Super Chat और Super Thanks

जब भी किसी टॉपिक के जरिये अपने आपको लाइव स्ट्रीम करते  हैं या प्रेमियर वीडियो ऑडियंस को दिखाते हैं तो ऑडियंस “Super Chat” के जरिये आपको पैसे भेज सकते हैं ताकि उनका मैसेज हाईलाइट होकर दिखे। 

YouTube Automation को AI से कैसे शुरू करें –  What is YouTube Automation with AI ?

यूट्यूब ऑटोमेशन उनके लिए बहुत ही बेहतर है जो बिना चेहरा दिखाए और बिना कैमरा या माइक इस्तेमाल किये ही यौतुबे से पैसे कामना चाहते हैं। इसका प्रोसेस बहुत ही आसान से स्टेप हैं जिनको अपनाकर एक अच्छी वीडियो बना सकते हैं, इस प्रोसेस में आपको AI टूल्स की मदद लेते हैं और AI से स्क्रिप्ट लिखवाते हैं  और AI से ही वॉइस ओवर बनाते हैं  और एक अच्छी खासी वीडियो तैयार करते हैं और चैनल पर अपलोड करते हैं , ये सब तरीका ऑटोमेटेड तरीके से होता है। 

इसे भी जानें : जानें AI ChatGPT कैसे YouTube Automation में आपकी मदद कर सकता है।

आप वॉइस ओवर बनाने के लिए ElevenLabs , Murf.ae या Lovo.ae ऐ वॉइस टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की किसी भी स्क्रिप्ट को एक नेचुरल और प्रोफेशनल आवाज में बदल देते हैं।  आपको इसमें किसी भी प्रकार कैमरा  आदि की जरूरत नहीं होने वाली। आपको इसके AI टूल्स की मदद से सब कुछ करवा सकते हैं। 

जब आपकी वीडियो बनकर तैयार हो जाये तो उसे SEO (What is SEO in hindi?) के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करना होता है जैसे की एक अच्छा सा Title , डिस्क्रिप्शन और डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड जोड़ना होता है और एक आकर्षक thumbnail बनाना होता है जो आप Canva जैसे टूल्स से बना सकते हैं। 

जब भी आपका चॅनेल ग्रो होने लगता है और १००० सब्सक्राइबर + ४००० घंटे वाच टाइम पूरा हो जाता है तो आप Youtube Monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और भी कई सोर्स हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं जैसे की आप Affiliate Marketing , Sponsorship और डिजिटल प्रोडक्ट्स के जरिये भी कमाई का जरिया बना सकते हैं। 

ये सब कुछ होने के बाद आपको consistency बनाये रखना है यदि आप हफ्ते में 4-5 वीडियो अपलोड करते हैं और आपके वीडियो में क्वालिटी है तो आपका चैनल तेजी से ग्रो करेगा और आप बिना चेहरा दिखाए AI के जरिये आप इनकम का एक अच्छा इनकम सोर्स बना सकते हैं। 

Conclusion

What is YouTube Automation पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा इनकम सोर्स है जो लोग कैमरा के सामने आने से कतराते हैं यह उनके लिए बहुत ही बेहतर इनकम सोर्स है। आपको YouTube Automation में कुछ नहीं करना इसके AI फीचर्स ऑटोमेटेड वर्क करते हैं बस आपको निर्देश देने की जरूरत होती है।