देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर जमकर बोले युवा

Nehru Yuva Kendra

नेहरू युवा केन्द्र संगठन, उत्तर प्रदेश, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 02 दिवसीय राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ साक्षरता निकेतन, लखनऊ में किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन के उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, राज्य निदेशक मनोज समाधिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों ने अपने विचार दृढ़तापूर्वक रखे। जिसमे युवाओं ने देश भक्ति, आर्थिक विकास, सामाजिक विकास, शिक्षा, सबका साथ सबका विकास, युवाओं की सामाजिक कार्यों में सहभागिता विषयों से जोड़ते हुए अपना भाषण प्रस्तुत किया।

Nehru Yuva Kendraप्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की अध्यक्षता लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के निदेशक अशोक सिन्हा व सदस्य के रूप में जय नारायण पीजी कॉलेज की डॉ दिव्या शुक्ला व शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय से डॉ मृत्युंजय मिश्रा शामिल रहे। भारत सरकार द्वारा युवाओं में देश एवं राष्ट्र भक्ति की भावना प्रेरित करने के उद्देश्य से विगत वर्षों से इस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक स्तर, जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किये जाते हैं। उक्त अवसर पर सहायक निदेशक राशि मिश्रा, सहायक परियोजना अधिकारी अजीत कुमार, टी पी मिश्रा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About Author