झांसी दौरे पर पहुंचे योगी, लिया मेडिकल कॉलेज का जायजा

google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय झांसी के दौरे पर गए हुए हैं। आज उन्होंने वहां पर मेडिकल कॉलेज स्थित रैन बसेरे का जायजा लिया। झाँसी के किसान बहुत परेशान हैं और उनको सरकारी योजनाओं तथा उनके क्रियान्वयन को लेकर बहुत सी शिकायतें हैं।

झाँसी के मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि कोई पशुपालन करता है तो हम उसे चार गाय देंगे। उन्होंने बताया कि किसान गोबर से धूपबत्ती बना सकते हैं जिससे उनकी आय बढ़ेगी। साथ ही कहा कि बुंदेलखंड में बड़े उद्योग स्थापित होंगे तथा इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

आगरा दौरे पर आज जायेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके पश्चात् भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और मंडलीय समीक्षा भी करेंगे। इसके बाद वह सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के झाँसी पहुँचते ही बहुत से रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया जिससे लोगों को कई दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।

About Author