मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी ने ली पहली सेल्फी

google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कानपुर शहर पहुंचे। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतारा। वहाँ पहुंच कर मुख्यमंत्री अफसरों के साथ अटल घाट के लिए रवाना हुए। जहां पहुंच कर उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों को फाइनल टच दिया।

इसके साथ ही उन्होंने वहाँ सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से विचार विमर्श किया। इस दौरान वे गंगा का हाल देखने के लिए स्टीमर से निरीक्षण भी कर सकते हैं। इनके आने की सुचना मिलते ही अफसरों ने पूरी तैयारियां की हैं। इस दौरान उन्होंने कानपुरके सेल्फ़ी पोईंट पर अपनी पहली सेल्फ़ी क्लिक की। आपको बता दे की मुख्यमंत्री योगी ने सीएम बनने के बाद पहली बार सेल्फ़ी ली है।

आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसम्बर को कानपुर आ रहे है। दरअसल मोदी नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के अंतर्गत कार्यों को देखने के आ रहे है। इसी क्रम में शासन और प्रशासन के उच्च पदस्थ अधिकारी अटल घाट पर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। यहां पर प्रधानमंत्री पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गंगा की स्थिति देखेंगे और स्वच्छता पर मंथन करेंगे। पहले की तरह गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए बैठक में गंगा एक्शन प्लान भी तैयार किया जा सकता है। यह कार्ययोजना गोमुख से गंगा सागर तक लागू किए जाने की संभावना है।

About Author