कोर्ट के फैसले को लेकर हाई अलर्ट पर योगी सरकार, 59 लोगों की बढ़ाई सुरक्षा

Yogi government on alert
image source google

अयोध्या मामला यानी रामजन्मभूमि विवाद पर आये फैसले को लेकर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार इस समय हाई अलर्ट पर है। सरकार ऐसी कोई भी चूक नहीं होने देना चाहती जिससे किसी की सुरक्षा पर सवाल उठे चाहे वह प्रदेशवासी हों या अयोध्या मामले से जुड़े लोग। इसी के चलते योगी सरकार ने कुल 59 लोगों की सुरक्षा को और कड़ा करते हुए उसमे और बढ़ोतरी कर दी है ।

जाने किसकी सुरक्षा में क्या इजाफा हुआ –

सुरेश राणा, संगीत सोम की सुरक्षा में इजाफा हुआ है। नंद गोपाल नंदी, वसीम रिजवी की सुरक्षा में भी इजाफा किया, नंद गोपाल नंदी की सुरक्षा अब Z श्रेणी किया गया है। जफ़र फारूकी की भी सुरक्षा सरकार ने बढ़ाई है। नरेश अग्रवाल को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली। सुरेश राणा की सुरक्षा जेड प्लस कर दी गई है। संगीत सोम की सुरक्षा y से बढ़ाकर जेड कर दी गयी। वहीँ वसीम रिजवी व जफ़र फारुकी को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी। इकबाल अंसारी तथा वेदांती की सुरक्षा अभी बरकरार राखी गयी है।

इसके आलावा अयोध्या में मध्यस्थता कमेटी की सुरक्षा वापस ले ली गयी है। तो वहीं कोर्ट के आदेश पर 10 अन्य लोगों को भी सुरक्षा दी गयी है।

About Author