जाने किन देशों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज और कितने लोगों की हुई मृत्यु

worldwide corona update
image source - google

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस समय दुनिया भर के देशों में कोरोना के 5807015 मरीज हो गए हैं और अब तक 357800 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि अभी तक 2510356 लोग स्वस्थ हुए हैं। लेकिन 52960 लोोग ऐसे हैं, जिनकी हालत बहुत गंभीर बनी हुई है।

इस समय सबसे ज्यादा कोरोना मरीज अमेरिका में 1745803 है और 102107 लोगों की मौत हो चुकी है। इतने लोगों की मृत्यु अगर दुनिया के 10 सबसे संक्रमित देशों को मिला दिया जाए तो उनमें भी नहीं हुई होगी। जितनी सिर्फ अमेरिका में हुई है और प्रतिदिन तेजी से मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

अमेरिका के बाद ब्राजील में 414661 संक्रमित और 25697 लोगों की मौत हुई है। फिर रूस 379051 मरीज व 4142 लोगों की मृत्यु हुई। स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, तुर्की, भारत, ईरान, पेरु, कनाडा, चाइना, कैले, सऊदी अरब, मैक्सिको, पाकिस्तान, बेल्जियम, नीदरलैंड, बांग्लादेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज है।

वैक्सीन बनाने का दावा

इस समय दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोनावायरस को मात देने वाली वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं और चीन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, थाईलैंड, जापान सहित कई देश दावा भी कर चुके हैं कि उन्होंने उसकी वैक्सीन बना ली है। लेकिन अभी तक किसी भी देश ने अधिकारीक तौर पर घोषणा नहीं की है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × three =