कानपुर : महापौर प्रमिला पांडेय ने पचास हरे पेड़ लगाकर लोगो से की ये अपील…

planting fifty green trees
Kanpur

कानपुर :- आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने पार्क के अंदर पचास हरे पेड़ लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया। पेड़ लगाने के बाद महापौर ने बताया कि जितने ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे वातावरण उतना ही स्वच्छ होगा।

महापौर ने पचास हरे पेड़ लगाकर लोगो से की ये अपील

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में गंगा मैय्या अपने आप स्वच्छ हो गयी,इसलिए कही पर गंदगी ना करे और पेड़ लगाए।  कानपुर के एतहासिक पंडित मदन मोहन मालवीय पार्क में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने पचास हरे पेड़ लगाकर  लोगो से अपील करी कि हरे पेड़ हमारे जीवन का अमूल्य अंग है, इसलिए सभी को पेड़ लगाने चाहिए।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 1 =