ट्रिपल तलाक, राम मंदिर व 370 पर काम किया: अनुराग ठाकुर

google

भारत के वित्त राज्य मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ अनुराग सिंह ठाकुर ने बयान देते हुए कहा है कि देश का नेतृत्व युवाओ के हाथों मे है और हमें अपनी क्षमता को बढाना है। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 2011 में हम लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली थीं जिसका मकसद था कि हम लोग देश के झंडे के नीचे सभी लोगों को इकठ्ठा करेंगे। यह तिरंगा यात्रा देश के 12 राज्यो से निकाली गई लेकिन किसी ने भी इस यात्रा का विरोध नही किया।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि उस समय की केंद्र सरकार के आदेश पर हमें जम्मू के बॉर्डर पर लाल चौक पर झंडा फहराने से रोक दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ठंडी नदी पार कर के लाल चौक पर झंडा फहरा ही दिया। इसके बाद हम लोगों को भले ही जेल में डाल दिया गया हो।

CAB : कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री से इस बयान को वापस लेने को कहा

भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्रिपल तलाक, राम मंदिर, 370, पर कार्य किया और ख़ुशी की बात यह है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। आज की केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB bill) पास करवाया। इस बिल से जिन लोगों को 70 सालों से अधिकार नहीं मिले उन लोगों को भारतीय नागरिकता का अधिकार दिया जाएगा। आज की सरकार देश के विकास के बारे में सोच रही है।

About Author