यूपी में आज से एनआरसी पर कार्य शुरू, विदेशियो को किया जायेगा चिन्हित

डीजीपी मुख्यालय से यूपी के सभी जिलों के आईजी,पुलिस कप्तानों,डीआईजी,एडीजी जोन को पत्र भेज कर एनआरसी पर कार्य प्रारम्भ करने को कहा गया है।अब यूपी में भी अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पहचान की जाएगी और पहचान करने के बाद उनके ऊपर उचित कार्यवाही होगी । ये सभी बांग्ला देशी है, जो अवैध रूप से भारत में कई सालो से रह रहे है।

इस तरह की जाएगी पहचान

पुलिस अवैध रूप से रहने वाले विदेशियों की पहचान करने के लिए उनके पास उपस्थित कागजातों की जाँच करेगी और पहचान करने के लिए बांग्लादेशी विदेशियों के फिंगरप्रिंट लिए जायेंगे, जिसके बाद फिंगरप्रिंट राज्य फिंगर प्रिंट ब्यूरो भेजा जायेगा। साथ ही अगर वो अपने आप को भारत के किसी और राज्य का निवासी बताते है तो उस राज्य में उनके निवास स्थान को भी पुलिस वैरिफाई करेगी ।

यूपी में लागू हो सकता है एनआरसी, पुलिस बना रही लिस्ट

इन जगहों से होगी शुरुआत

खबर के अनुसार विदेशियों की पहचान रेलवे स्टेशन,बस स्टॉप,रोड के किनारे अवैध रूप से बस्तियां बना कर रहने वालों से की जाएगी व फर्जी दस्तावेजो (आधार कार्ड,राशन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी कार्ड,शस्त्र लइसेंस) को सत्यापित किया जायेगा। इन विदेशियों को चिन्हित कर इनके देश वापस भेजने की तैयारी सरकार कर रही है।

About Author