कौन है जोजीबिनी, जो बनी इस बार मिस यूनिवर्स

Miss Universe
image source - Google

जोजिबिनी टूंजी Zozibini Tunzi दक्षिण अफ्रीका की रहने वाली है। जैसा की आप जानते होंगे की वहां के लोगों को खूबसूरत नहीं माना जाता। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के लोग ज्यादा काले होते है और उनके बाल भी आम लोगों से बिलकुल अलग (घुंगरैले) होते है। जिसके कारण इनको भेदभाव का सामना भी करना पड़ता है। जोजिबिनी टूंजी भी दक्षिण अफ्रीका की है पर उन्होंने इन सबसे अलग हटकर देश व दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है। जोजिबिनी ने इस बार 2019 का मिस यूनिवर्स Miss Universe का खिताब जीत लिया है। मिस यूनिवर्स बनने के साथ ही उन्होंने साबित कर दिया है की गोरे या काले होने से कोई फर्क नहीं पड़ता और दुनिया को ये सन्देश दिया है की रंग के आधार पर होने वाले भेदभाव को बंद करना चाहिए।

TamilRockers क्या है , कैसे करते है इससे मूवीज डाउनलोड

मिस यूनिवर्स का खिताब जितने के बाद जोजिबिनी टूंजी ने कहा की ‘मै एक ऐसे देश में पैदा हुई हूँ, जहाँ की महिलाओं के बाल और त्वचा (काले) मेरी तरह है। जिसकी वजह से उन्हें सुन्दर नहीं माना जाता पर अब उनको और दुनिया को मेरी तरफ, मेरे चेहरे को देखना चाहिए और इस भेदभाव को बंद हो जाना चाहिए। छोटी लड़कियों को इससे प्रेरणा मिलेगी और अपने आप पर विश्वास करेंगी और वो आने वाले समय में अपने सपने को सच करेंगी व अपने चेहरे को मेरे चेहरे की जगह देख सकेंगी।’ बता दें सेमीफइनल में अलग-अलग देशों की 20 सुंदरियों पहुंची थी व फाइनल में 10। भारत से इस प्रतियोगिता में वर्तिका सिंह ने भाग लिया था। जो टॉप 10 में तो अपनी जगह नहीं बना सकी पर टॉप 20 में वर्तिका सिंह का नाम था।

About Author