पीएम मोदी देश को देंगे Health Card की सौगात, जानें कैसे मिलेगा हर नागरिक को लाभ

health card
health card details in hindi

Health Card: देश में पीएम मोदी सरकार डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत ‘वन नेशन वन हेल्थ कार्ड’ योजना शुरू की है। सरकार जल्द ही हर नागरिक के लिए Health Card देने वाली है। इससे बीमार लोगों को इलाज कराने में आसानी हो जाएगी। बता दें 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल हेल्थ मिशन का एलान करेंगे।

Health Card क्या है?

पीएम मोदी की सरकार डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत देश के हर नागरिक को यूनिक हेल्थ कार्ड देगी। ये बिलकुल आधार कार्ड की तरह होगा। आधार नंबर की तरह ही आपको मिलने वाले हेल्थ कार्ड का भी यूनिक आइडेंटिटी नंबर होगा।

1. आधार कार्ड की तरह होगा हेल्थ कार्ड

2. हेल्थ कार्ड में व्यक्ति की हेल्थ की रहेंगी डिटेल्स

3. हेल्थ कार्ड दिखाकर देशभर में कहीं भी होगा इलाज

4. कार्ड से डॉक्टर को आसानी से मरीज की पुरानी बीमारी और इलाज के बारे में होगा पता।

5. हेल्थ कार्ड से भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली होगी और बेहतर

6. हेल्थकेयर सर्विस देने वाले संस्थानों की होगी जवाबदेही

7. सरकार के रेकॉर्ड में रहेगा किस डॉक्टर ने किस मरीज का कब इलाज किया था और कौनसी दवा दी थी

8. मरीज निश्चिन्त होकर करा सकते है अपना इलाज

PMJAY योजना : रजिस्ट्रेशन, अस्पताल लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी

कैसे बनवाएं Health Card?

हेल्थ कार्ड को आप ऑनलाइन बनावाया सकते है। इसको आधार और मोबाइल नंबर दोनों के जरिए बनवाया जा सकता है। इसके लिए आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट (https://ndhm.gov.in/) पर जाकर हेल्थ आईडी क्रिएट पर क्लिक करना होगा।  इसके बाद अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर से रजिस्टर करें। अब ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा। ओटीपी डालने के बाद आपको डिटेल में मांगी गई जानकारी को फिल करके सबमिट पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपकी हेल्थ कार्ड आईडी बन जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven − one =