BJP का आरोप परिवर्तन रथ पर TMC कार्यकर्ताओं ने किया हमला, देखें वीडियो

pariwartan rath yatra
image source - google

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कल तारीखों का ऐलान कर दिया गया। इसके बाद देर रात कोलकाता में 40 -50 लोग कडापाड़ा में भाजपा के वेयरहाउस पहुंचे जहाँ पर पार्टी की प्रचार की गाड़ियां खड़ी थी। उन लोगों ने गाड़ियों को तोड़ दिया और गाड़ियों में रखे कीमती सामान उठा कर ले गए।

इस मामले में BJP ने आरोप TMC पर लगाया है। उनका कहना है कि अब तक हमारे 138 कार्यकर्ता की हत्या हुई है। इसके बाद भी हम यहाँ है और लोकतान्त्रिक तरीके से चुनाव जीतेंगे।

रात के अँधेरे में TMC के कार्यकर्ता आये और ड्राइवर्स को मारा। साथ ही लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन उठा ले गए। कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसकी शिकायत हम चुनाव आयोग से करेंगे।

Ayodhya में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण को मिली मंजूरी, केंद्र ने इतने करोड़ रूपए कराये उपलब्ध

बता दें पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे और नतीजे 2 मई को सामने आएंगे। पहले चरण में 30 सीटों के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी। इसी तरह 1 अप्रैल को 30 सीट, 6 अप्रैल 31 सीट,10 अप्रैल 44 सीट, 17 अप्रैल ४५ सीट, 22 अप्रैल 43 सीट,26 अप्रैल 36 सीट,29 अप्रैल 35 सीट के लिए वोटिंग होगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen + nine =