रेलवे को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल सरकार ने स्पेशल ट्रेन ना भेजने को कहा

west bengal government letter to railway
image source - google

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर 26 मई तक राज्य में कोई भी ट्रेन ना भेजने के लिए कहा है। इसका कारण उन्होंने अम्फान तूफान बताया और कहा की जिला प्रशासन इस समय पुनर्वास के कार्यों में लगा हुआ है। इसलिए उनके लिए अगले कुछ दिनों तक स्पेशल ट्रेनों को रिसीव करना संभव नहीं होगा।

उड़ीसा पश्चिम बंगाल में अम्फान ने मचाई तबाही

बंगाल की खाड़ी से उठा अम्फान तूफान ने उड़ीसा और खासकर पश्चिम बंगाल में काफी तबाही मचाई है। इसको लेकर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे और बुरी तरह प्रभावित इलाकों का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ दौरा किया। बता दें पश्चिम बंगाल में इस चक्रवर्ती तूफान की वजह से 80 लोगों की मौत हुई है और काफी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। पीएम ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया था।

इससे पहले गृह मंत्री ने लिखी चिट्ठी

देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के घर वापसी के लिए केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था। लेकिन पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने स्पेशल ट्रेनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी। जिससे नाराज होकर गृहमंत्री अमित शाह ने प्रवासियों की घर वापसी के लिए ट्रेनों को अनुमति देने को कहा था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen − nine =