पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चूका है और राजनीतिक हलचल तेज़ हो गयी है। TMC किसी भी तरह बंगाल में बीजेपी को नहीं आने देना चाहती। फिर चाहे उसके लिए उसे अन्य पार्टियों का सहारा ही क्यों न लेना पड़े।
आज राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नबाना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि जहां भी ज़रूरत पड़े हम ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं। हमारी पहली कोशिश है कि भाजपा को यहां पर बढ़ने से रोकना। ममता जी को जिताने में हम पूरी ताकत लगाएंगे। भाजपा ने देश के लोगों को ठगने का काम किया है।
गृहमंत्री अमित शाह पर होगा मानहानि का केस?, जानें पूरा मामला
वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि हम लड़ रहे हैं तो तेजस्वी भाई लड़ रहे हैं। अगर तेजस्वी लड़ रहे हैं तो हम लड़ रहे हैं। यह संदेश भाजपा को जाना चाहिए। आप जान लीजिए बिहार में आपकी सरकार नहीं टिकेगी। बंगाल में भी आपको कुछ नहीं मिलने वाला है।