बुलबुल सायक्लोन: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हवाई सर्वेक्षण किया

bulbul
image source- google

बुलबुल चक्रवाती तूफान ने ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में काफी तबाही मचाई है। आज सोमवार को बुलबुल चक्रवाती तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हवाई जहाज से सर्वेक्षण किया। बता दे इस तूफान को लेकर कल प्रधानमंत्री ने सीएम ममता से बात की थी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था। बुलबुल चक्रवाती तूफान ने करीब 7 लोगो की जान ली है व 1 लाख घरों को तहस-नहस किया है। ये तबाही मचाने के बाद तूफान बांग्लादेश की तरफ बढ़ रहा है।

खबर के अनुसार बुलबुल चक्रवाती तूफान ने 850 पेड़ो को नुकसान पहुंचाया है व 950 फोन टावर को भी नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से फोन सेवा बंद हो गयी है। क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य जारी है। इस तूफान की वजह से फसल भी पूरी बर्बाद हो गयी । बुलबुल चक्रवाती तूफान ने ओडिशा व पश्चिम बंगाल में बहुत नुकसान किया है। इससे लाखो लोग बुरी तरह प्रभावित हुई है।

About Author