पश्चिम बंगाल में विदेश राज्य मंत्री के काफिले पर हमला, बीजेपी ने टीएमसी पर लगाए आरोप

Minister of State for External Affairs V Muralitharan
google

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हुए हमले को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल में आज जिस तरह केंद्रीय मंत्री पर हमला हुआ है, वहां की सरकार ने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है। ये सरकार प्रायोजित हिंसा है। हम इसकी निंदा करते हैं। मंत्री सुरक्षित नहीं है तो फिर सामान्य जनता का क्या होगा।

जिन पुलिस अधिकारियों और जिनकी उपस्थिति में यह हमला हुआ है उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। ममता प्रचार में भी कहती थीं कि चुनाव के 3 दिन बाद सुरक्षाबल चले जाएंगे फिर आप हमारे ही हाथ में हो। ये एक साजिश के तहत बंगाल के बीजेपी समर्थकों को पीटने का कार्यक्रम बना है।

पंचायत चुनाव परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए प्रत्‍याशी, अपने समर्थकों के साथ पुलिस चौकी में लगाई आग

बता दें पश्चिम बंगाल: पश्चिमी मिदनापुर में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन की कार पर स्थानीय लोगों ने हमला किया। इसके बाद विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने ट्वीट कर कहा है कि, TMC के गुंडों ने पश्चिम मिदनापुर में मेरे काफिले पर हमला किया, खिड़कियों को तोड़ा और निजी कर्मचारियों पर हमला किया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − 12 =