image source: google

सावन का महीना पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित है। इस बार सावन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा। 

image source: google

सावन में महादेव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। राशि के अनुसार पूजा करने से कुंडली के 9 ग्रह शांत हो सकते हैं। 

image source: google

जानिये श्रावण मास में राशि के अनुसार पूजा कैसे करें?

image source: google

इस राशि के जातकों का स्वामी मंगल है। मेष राशि वालों को शिवलिंग का अभिषेक दही और लाल रंग के गुलाल से करना चाहिए।

इस राशि के जातकों को दूध और जल से शिव जी का अभिषेक करना चाहिए। ग्रह के दोष को दूर करने के लिए किसी बैल को घास या रोटी खिलाएं। 

image source: google

मिथुन राशि वालों को शिव-पार्वती की पूजा करने से विशेष लाभ मिलेगा। महादेव को शहद और कनेर के फूल अर्पित करें। 

image source: google

image source: google

इस राशि का स्वामी चंद्रमा होता है। कर्क राशि वालों को शिव जी पर दूध या दही चढ़ाने से लाभ प्राप्त होगा। 

इस राशि का स्वामी सूर्य होता है इसलिए ग्रह दोष को दूर करने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। 

image source: google

कन्या राशि वाले लोगों को शिव की पूजा पूरे मन से करनी चाहिए तथा शिव को मौसमी फल और दूध से बनी मिठाई चढ़ानी चाहिए।

image source: google

तुला राशि का स्वामी शुक्र है। श्रावण मास अष्टमी और एकादशी पर शिव जी को सफेद वस्त्र चढ़ाएं व माता पार्वती का श्रंगार करें।  

image source: google

वृश्चिक राशि वाले जातकों को शिवालय की साफ-सफाई करने के बाद सुगंधित धूप या आरती से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। 

image source: google

धनु राशि का स्वामी गुरु है। शिव जी को पीला भोग लगाएं व हर गुरुवार शिवालय में शिव का ध्यान करें। 

image source: google

इस राशि के जातकों को शिव पूजन में नीले फूल को उपयोग करना चाहिए व महादेव को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए।

image source: google

शनि के स्वामित्व वाली इस राशि के जातकों को छात्रों को शिक्षा से जुड़ी सामग्री दान में देनी चाहिए। 

image source: google

इस राशि का स्वामी गुरु है। इस राशि के लोगों को प्रतिदिन शिवलिंग के दर्शन करने से लाभ मिलेगा।

image source: google

जानिए क्या है सावन महीने की मान्यताएं?