LABEL

image-source-google

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Actress Rashmika Mandanna)  फिल्म के लिए अच्छी फीस लेती हैं। 

image-source-google

रश्मिका मंदाना अपने एक्टिंग और लुक्स से काफी फेमस हुई है और दिन प्रतिदिन सुर्खियों में बनी रहती हैं।

image-source-google

इस बार वो अपने पालतू कुत्ते को लेकर चर्चा में आ गयी है, रश्मिका ने अपने (Dog) के लिया प्रोड्यूसर से  फ्लाइट टिकट की मांग की है। 

image-source-google

आपको बता दें फिल्म की शूटिंग टाइम पर उनके आने-जाने की यात्रा का पूरा खर्च फिल्म प्रोड्यूसर ही मैनेज करते हैं।

image-source-google

इस रिपोर्ट पर रश्मिका मंदाना ने अपना मजेदार रियेक्ट किया है, वो रिएक्शन काफी वायरल हो रहे है। 

image-source-google

रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर नया वीडियो शेयर किया है, उस वीडियो में रश्मिका अपने पेट डॉग 'Aura' के साथ है। 

image-source-google

इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि रश्मिका किस तरह से अपने डॉग से प्यार करती हैं। 

image-source-google

फिल्म की शूटिंग के बाद रश्मिका मंदाना अपने प्यारे ऑरा के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रही हैं। 

image-source-google

रश्मिका पहले भी अपने डॉग के साथ कई मज़ेदार पिक्चर और वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

image-source-google

रश्मिका अपने पेट डॉग के साथ पहले भी देखी गयी हैं, दरअसल वो अपने डॉग से बहुत प्यार करती है। 

रश्मिका मंदाना टॉप 10 ट्रेडिश्नल लुक्स, यहां देखें