ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Boris Johnson के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक के पीएम बनने की चर्चा जोरों पर है।

image source: google

Rishi Sunak अगर पीएम बनते हैं तो वे पहले भारतीय होंगे जो Britain के प्रधानमंत्री बनेंगे।

image source: google

आइये जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

image source: google

Rishi का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था। ऋषि तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। 

ऋषि के माता-पिता भारतीय मूल के थे। इनके पिता यशवीर केन्या में पले-बढ़े, वहीं माता ऊषा का जन्म तंजानिया में हुआ था। 

ऋषि के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (British India) में हुआ था। 1960 में इनके दादा-दादी अपने परिवार के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे।

image source: google

ऋषि ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॅालेज से राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की। बाद में Oxford यनिवर्सिटी में दाखिला लिया।

image source: google

अपने MBA के दौरान उनकी मुलाकात दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई। 

image source: google

ऋषि ने अक्षता से बेंगलुरु में शादी की। इनकी दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं।

image source: google

 42 साल के सुनक को 2020 में बोरिस जॅानसन की सरकार ने वित्त मंत्री का पदभार सौंपा।

ऋषि सुनक ने हाल ही में भारत के लिए कहा था कि  भारत में अवसर बहुत हैं ब्रिटेन को भारत को कम नहीं आंकना चाहिए।

Elon Musk twins : जुड़वा बच्चों के पिता बने एलन मस्क, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा