Image Source - Google
वनदे भारत ट्रेन के लिए घरेलू स्टील कंपनी टाटा बड़े स्तर पर काम कर रहा है।
Image Source - Google
खासकर यात्रियों के सफर में उनका साथ देने वाली सीट निर्माण में टाटा का फोकस है।
Image Source - Google
इन सीटों को खास तरह से डिजाइन किया जा रहा है, जो 180 डिग्री तक घूम जाएँगी।
Image Source - Google
इसके साथ ही इस सीट की तुलना ऐरोप्लाने में लगने वाली सीट से की जा रही है।
Image Source - Google
रिपोर्ट के मुताबिक जो सुविधा ऐरोप्लेन की सीटों में होती है, वही सुविधा Vande Bharat ट्रेन में होगी।
Image Source - Google
ट्रेन की इन सीटों को फाइबर रिइंफोर्स्ड पॉलिमर (FRP) से बनाया जा रहा है।
Image Source - Google
जो काफी सुरक्षित और सुविधाजनक भी है और इनके रख रखाव में कम खर्च आता है।
Image Source - Google
टाटा स्टील वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटों के लिए दिया गया ऑर्डर 145 करोड़ का है।
Image Source - Google
इसमें 22 ट्रेन सेटों के लिए पूर्ण बैठने की व्यवस्था की आपूर्ति शामिल है, प्रत्येक ट्रेन सेट में 16 कोच।
Image Source - Google
सितंबर 2022 से इन सीटों की सप्लाई शुरू होगी और 12 महीनों में पूरी हो जाएँगी।
Google Pay से कैसे loan लें
पढ़ें