सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक पर भड़के यूज़र्स 

Source: Google

18/11/2022

हाल ही में भारतीय टेनिस खिलाडी सानिया मिर्ज़ा और  शोएब मलिक के तलाक की खबर आयी थी।

जिसके बाद सानिया और शोएब दोनों के फैन निराश हुए थे।

लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे लोग बहुत नाराज हो रहे है।

पाकिस्तान के OTT प्लेटफार्म उर्दूफ्लिक्स पर जल्द ही एक शो आने वाला है।

जिसे सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक होस्ट करने वाले है।

ट्विटर पर लोगों ने इसे पुब्लिकसिटी स्टंट बताया।

लोगों ने ट्वीट किया कि "शो आने वाला था इसीलिए ये सब ड्रामा हुआ।"

एक यूजर ने लिखा कि पुब्लिकसिटी पाने के लिए कोई कुछ भी कर रहा।