images-source-google
सारा अली खान ने अपने क्रश को लेकर खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि वो किस हीरो को डेट करना चाहती है।
images-source-google
हाल ही में कॉफी विद करन के शो का नया प्रोमो सामने आया है।
images-source-google
इस शो में दो अभिनेत्रियां, सारा अली खान और जान्हवी कपूर नजर आयीं हैं।
images-source-google
शो के लेटेस्ट प्रोमो में करन ने सारा से सवाल पूछा कि वो फिल्म इंडस्ट्री में किस एक्टर के साथ डेट करना पसंद करेंगी।
images-source-google
इस सवाल पर Sara Ali Khan पहले मना करती रही उसके बाद उन्होंने बताया कि Vijay Deverakonda उनका क्रश हैं।
images-source-google
कॉफी विद करण के शो के प्रोमो सामने आने पर, जाह्नवी और सारा की मस्ती की झलक देखने को मिल रही है।
images-source-google
इसके अलावा एक्ट्रेसेस ने एक दूसरे के कई राज भी शेयर किये हैं ।
images-source-google
इसके अलावा एक्ट्रेसेस ने एक दूसरे के कई राज भी वहीँ Vijay Deverakonda ने सारा की इस बात पर स्टोरी शेयर करते हुए रिएक्शन भी दिया है।
images-source-google
विजय ने कहा अच्छा लगा और हग, स्नेह भेज रहा हूं सारा।