टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा ने 'Goodfellows' संस्था एक स्टार्टअप में एक बीज निवेश किया है

images-source-google

जिसका उद्देश्य युवाओं और शिक्षित स्नातकों को सार्थक सहयोग के लिए जोड़कर बुजुर्गों की मदद करना है। 

images-source-google

पिछले 6 महीनों में, 'Goodfellows' ने एक सफल बीटा पूरा किया है और अब यह मुंबई और जल्द ही पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में उपलब्ध होंगे। 

images-source-google

Ratan Tata ने कल इस संस्था के कार्यक्रम के दौरान कहा कि गुडफेलो द्वारा बनाई गई दो पीढ़ियों के बीच के बंधन बहुत सार्थक रहेगा। 

images-source-google

इंडिया में निवेश गुडफेलो में युवा टीम को बढ़ने में मदत करेगा और साथ उनका प्रोत्साहन को बढ़ने में मदत करेगा।  

images-source-google

गुडफेलो  कि मदत से नौकरी की तलाश कर रहे युवा स्नातकों के 800 से अधिक आवेदनों किया गए है। 

images-source-google

गुडफेलो के द्वारा 20 के एक शॉर्टलिस्टेड ग्रुप ने मुंबई में बुजुर्गो को सहयोग प्रदान किया गया है। 

images-source-google

गुडफेलो स्टार्टअप ने मंगलवार को कहा कि इंडिया में 1.5 करोड़ बुजुर्ग अकेले रह रहे हैं। 

images-source-google

रतन टाट का यह गुडफेलो स्टार्टअप से उनके लिए कुछ सार्थक करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।  

images-source-google

क्या आपने मुकेश अम्बानी की नयी संपत्ति देखी ?