नोरा फतेही इन दिनों हर जगह पर छायी हुई है।
और हो भी क्यों न एक के बाद एक उनके गाने हिट होते जा रहे है।
आज कल आने वाली ज्यादातर मूवी के आइटम सॉन्ग में वही नजर आ रही है।
रिएलिटी शोज भी अब लगता है उनके बिना पूरे नहीं हो रहे है।
यही नहीं, खबरे हैं कि नोरा फतेही FIFA वर्ल्ड कप के इवेंट में भी परफॉर्मेंस देंगी।
गर्मी, नाच मेरी रानी, दिलबर जैसे कई गानों में नोरा ने डांस किया है।
और ये सभी गाने सुपर-डूपर हिट हुए है, इससे नोरा को खास पहचान मिली है।
और उनके फैंस बढ़ते जा रहे है, इस समय नोरा फतेही नेशनल क्रश बन चुकी है।
1. Slice Card से बैंक अकॉउंट में पैसे ऐसे भेजे।
2. गूगल पे से लोन कैसे लें
3. मोबाइल से लोन लेने का आसान तरीका