नीता अंबानी अपनी लाइफस्टाइल और अपने महंगे शौक के कारण चर्चा में बनी रहती हैं।
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को डिजाइनर जूलरी पहनना ज्यादा अच्छा लगता है।
वह अपने आउटफिट्स से मैचिंग जूलरी को पहनना पसंद करती हैं।
उनके पास हर इवेंट के लिए एक से एक बढ़कर डिजाइनर आउट्फिट्स और जूलरी हैं।
नीता अंबानी को सोने की जूलरी से ज्यादा डायमंड और प्लेटिनम का शौक है।
गहनों में उन्हें मांग टीका और नथ पहनने का शौक है।
उनके पास कुंदन के महंगे सेट्स, ईयररिंग्स और मांग टीके का एक बड़ा कलेक्शन भी है।
अपने बेटे आकाश अंबानी की शादी में उन्होंने पिंक कलर की साड़ी के साथ कुंदन पोलकी वर्क वाला हार पहना हुआ था।
वहीं नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अबानी की डांडिया नाइट पर खूबसूरत लहंगे के साथ कुंदन, ग्रीन स्टोन, मोती और डायमंड वर्क वाला सेट पहना था।
ईशा अम्बानी के ससुराल के घर की खासियत
देखें