मुकेश अम्बानी के पिता ने इनके साथ शुरू किया था पहला बिज़नेस 

Reliance कम्पनी की शुरुआत मुकेश अम्बानी के पिता धीरूभाई अम्बानी ने की थी। 

लेकिन क्या आपको पता है इसकी शुरुआत उन्होंने अकेले नहीं की थी।

Reliance Industries की शुरुआत  धीरूभाई अम्बानी ने अपने दुसरे चचेरे भाई के साथ की थी।

रिलायंस का पहला कार्यालय नर्सिनाथ सड़क पर एक टेलीफोन, एक मेज़ और तीन कुर्सियों के साथ शुरू हुआ था।

उनके दुसरे चचेरे भाई का नाम चंपकलाल दिमानी था, लेकिन इनकी साझेदारी ज्यादा चली नहीं।

1965 में चंपकलाल दिमानी और धीरूभाई अंबानी की साझेदारी खत्म हो गयी।

साझेदारी ख़त्म होने की वजह कारोबार में दोनों का एकमत न होना था।

साझेदारी खत्म होने के बाद 1966 में धीरुभाई अंबानी ने अहमदाबाद, नैरोड़ा में अपनी कपड़ा मिल की शुरुआत की।