image source - google
मुकेश अंबानी सोमवार शाम को विश्व प्रसिद्ध राजसमंद जिले के नाथद्वार स्थिति पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे।
image source - google
मुकेश अंबानी ने श्रीनाथजी के भोग आरती के दर्शन किए, उनके साथ बेटे की होने वाली पत्नी राधिका और साथ में मित्र मुकेश मोदी भी थे।
image source - google
मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी के विवाह रस्मों का शुभारंभ प्रभु श्रीनाथजी की महाआरती से ही किया था।
image source - google
पूर्व में भी नाथद्वारा आकर प्रभु के दर्शन के बाद यहीं से 4G सेवा लांच किया था अंबानी की मां कोकिला बेन मंदिर बोर्ड में उपाध्यक्ष है।
image source - google
मुकेश अंबानी ने श्रीनाथजी के भोग आरती के बाद दर्शन किए और उसके बाद बताया की 5G सेवा कब से शुरू होगी।
image source - google
देशभर में 5G को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं हर किसी के मन में यही सवाल है कि रिलायंस Jio 5G कब से शुरू करने वाले है।
image source - google
अब इस सस्पेंस को मुकेश अंबानी ने खुद ही दूर कर दिया है, उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद देश में 5G सर्विस शुरू हो जाएगी।
image source - google
मुकेश अंबानी सिर्फ 2:45 घंटे यहां रुके और फिर वहा से शाम 4 बजे तक डबोक एयरपोर्ट उतरे थे फिर नाथद्वारा के लिए निकल गए थे।