रिलायंस की सालाना आम बैठक (AGM) हुई है इस बैठक में मुकेश अंबानी ने बड़े एलान किया है ।

images-source-google

इसमें मुकेश अंबानी ने Jio 5G सर्विस को लॉन्च करने की तारीखों का भी ऐलान किये गया है। 

images-source-google

AGM की इस बैठक को मुकेश अंबानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया गया था। 

images-source-google

दिवाली तक देश में Jio 5G सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी और दिसंबर 2023 तक Jio5G सेवा पूरे देश में उपलब्ध की जाएगी। 

images-source-google

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस (Reliance) 5G सेवा की शुरुआत करने पर दो लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगें। 

images-source-google

Jio 5G सर्विस को पहले देश के टॉप मेट्रो सीटीस जैसे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू, चंडीगढ़ आदि में पहले लॉन्च किया जायेगा। 

images-source-google

दुनिया की सबसे एडवांस 5G तकनीक (5G Technology) अंबानी ने बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया है। 

images-source-google

इसके जरिए 100 मिलियन घरों को कनेक्ट किया जा सकेगा और दावा किया कि यह दुनिया का सबसे एडवांस्ड 5G टेक्नोलॉजी होगी।  

images-source-google

मुकेश अंबानी ने ये भी वादा किया कि Jio लेटेस्ट 5G सर्विस लेकर आयेंगें, जो स्टैंडअलोन होगी। 

images-source-google

कौन है राधिका मर्चेंट, जो बनने जा रही है अंबानी परिवार की बहू ?