दुनिया का दूसरा और भारत का पहला सबसे महंगा घर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी जी का है। 

image source: google

दक्षिण मंबई में स्थित यह घर 40 हजार स्कायर फीट में बना हुआ है तथा कई हाईटेक सुविधाओं से लैस है। 

image source: google

27 मंजिला इस घर की अनुमानित कीमत 2 बिलियन डॅालर है। इसका निर्माण 2002 में शुरु हुआ और 2006 में खत्म हुआ। 

image source: google

11 हजार करोड़ से तैयार किया गया एंटीलिया की देखरेख के लिए 600 कर्मचारी काम करते हैं। 

image source: google

हर एक फ्लोर का एक हेड मैनेजर होता है जिसकी सैलरी लगभग 2 करोड़ सालाना होती है। 

image source: google

अंबानी के इस महंगे घर में 168 कारों के लिए 7 मंजिला गैराज और दो मंजिला हेल्थ सेंटर है। 

image source: google

इसके साथ ही स्विमिंग पूल, बॉलरूम, 3 हेलीपैड, मंदिर, गार्डन तथा 50 लोगों की क्षमता वाला एक होम थियेटर भी है। 

image source: google

मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ टॅाप फ्लोर से ठीक नीचे वाली फ्लोर में रहते हैं। 

image source: google

इस घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर में जाने के लिए 9 लिफ्ट लगी हुई हैं। 

image source: google

एंटीलिया के अंदर एक हैंगिग गार्डेन भी है जिसे विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों से सजाया गया है।

image source: google

Mukesh Ambani Lifestyle: Net Worth, Car and Bungalow Cost