आपको बता दें कि कैंपा कोला (Campa Cola) को 1970 के दशक में उसी प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने लॉन्च किया था
images-source-google
1970 के दशक में मुंबई स्थित सॉफ्ट ड्रिंक निर्माता प्योर ड्रिंक्स ने खुद का ब्रांड कैंपा कोला को लॉन्च किया था।
images-source-google
कैंपा कोला सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड जो कभी अपने कैंपा कोला नाम के साथ बाजार में टॉप पर थी।
images-source-google
पेप्सी, कोका कोला और स्प्राइट जैसी सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
images-source-google
इन्हें ये बराबर की टक्कर देने आ रही हैं देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक ।
images-source-google
मुकेश अंबानी इस कंपनी को मुकेश अंबानी इस साल अक्टूबर में वापसी शुरू करने जा रहा है।
images-source-google
द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस ने दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप के साथ करीब 22 करोड़ रुपये में इस ब्रांड को खरीद लिया है।
images-source-google
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहे है की इस दीपावली पर कैंपा कोला सॉफ्ट ड्रिंक को लाॅन्च करने की तैयारी चल रही है।
images-source-google
images-source-google