नीता अंबानी का जन्म 1 नवंबर, 1963 को हुआ था। उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था।

image source: google

एक मघ्यमवर्गी गुजराती परिवार में जन्मी नीता भरतनाट्यम में एक प्रशिक्षित नर्तकी हैं। 

image source: google

नवरात्रि के दौरान 20 साल की नीता का मुंबई के बिरला मोतीश्री में एक डांस परफार्मेंस था।

image source: google

उस दौरान धीरुभाई अंबानी और उनकी पत्नी कोकिलाबेन भी मौजूद थे। धीरुभाई अंबानी नीता के डांस से काफी प्रभावित हुए थे। 

image source: google

नीता के सौम्य व्यवहार व उनके भारतीय संस्कार को देखकर धीरुभाई अंबानी ने उन्हें अपनी बहु बनाने का फैसला किया। 

image source: google

अगले दिन धीरुभाई ने शो के आयोजकों से नीता का फोन नंबर लेकर नीता को अपने ऑफिस बुलाया। 

image source: google

ऑफिस में नीता और मुकेश की पहली मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने-जुलने लगे। 

image source: google

डेटिंग के दौरान मुकेश रोज नीता को गुलाब के फूल भेजा करते थे और अपनी कार से उन्हें जूहू बीच पर ले जाया करते थे। 

image source: google

एक दिन दोनों कार से मंबई के पेडर रोड जा रहे थे। तभी सिग्नल पर मुकेश ने गाड़ी रोकी और नीता को शादी के लिए प्रपोज किया। 

image source: google

मुकेश ने शर्त रखी कि जब तक नीता जवाब नहीं देती वे गाड़ी नहीं चलाएंगे। नीता ने उसी वक्त मुकेश का प्रपोजल स्वीकार कर लिया था।

image source: google

इसके बाद 8 मार्च 1985 में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे।

image source: google

Nita Ambani jwellery collection : डायमंडस और प्लेटिनम की शौकीन है नीता