Jamaica Zoo में शेर ने एक आदमी की ऊँगली काट ली है और इसका वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी शेर के पिंजरे के पास खड़ा है और शेर को परेशान कर रहा है।
शेर के पिंजरे से दूर खड़े लोग वीडियो बना रहे थे, तभी शेर ने उस आदमी की उँगलियों को पकड़ लिया।
आदमी ने शेर के मुँह से अपनी उँगलियों को बहुत बचाने की कोशिश कि लेकिन वो सफल नहीं हुआ।
अंत में शेर ने आदमी की एक उँगलियों को काट कर हाथ से अलग कर दिया। ये डरावना दृश्य वीडियो में रिकॉर्ड हो गया।
वहां उपस्थित लोग बताते है कि वो व्यक्ति ये दिखाने कि कोशिस कर रहा था कि वो शेर से नहीं डरता है।
ऐसा करते हुए वो शेर के पिंजरे के पास पहुंच गया और जाली से ऊँगली अंदर डालकर शेर के चेहरे को चुने कि कोशिस करने लगा
इसके साथ ही ये बात भी सामने आयी है कि जब ये घटना घाट रही थी तो वहां पर कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था।