रिलायंस जियो देश की सबसे टेलीकॅाम ऑपरेटर्स में से एक है। भारत में सबसे ज्यादा इसके यूजर्स हैं। 

image source:google

Jio अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक ऑफर्स और सर्विसेज देता हैं। 

ऐसे ही जियो ने अपने ग्राहकों के लिए Jio इमरजेंसी डाटा वाउचर की सुविधा शुरु की है। 

image source: google

इस सुविधा से जियो अपने ग्राहकों को इमरजेंसी में डेटा देगा। जिसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

यदि आप किसी ऐसी स्थिति में हैं जहां रिचार्ज कराना मुश्किल है ऐसी स्थिति में जियो आपको डाटा उपलब्ध कराएगा। 

डाटा लोन लेते समय आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा पर इसका भुगतान आपको बाद में जरूर करना होगा।

जियो डाटा लोन लेने के लिए आपको My Jio एप को लॅाग इन करना होगा।  

Jio Data Loan कैसे मिलेगा?

इसके बाद आपको होम पेज के टॅाप लेफ्ट में मेन्यू पर क्लिक करके mobile services के विकल्प पर जाना होगा।

image source:google

अब आपको Get emergency data के option पर जाकर activate now पर क्लिक करना होगा। 

image source:google

इस तरह आपको जियो का डाटा मिल जाएगा।

Asia: Who is the richest among Mukesh Ambani and Adani?