जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप से ली गयी पहली तस्वीर को नासा ने जारी किया है।

ये तस्वीर सच में अद्भुत है, ऐसी तस्वीर पहले किसी टेलिस्कोप से नहीं ली गयी थी।

ये तस्वीर अपने अंदर कई सारे तारों और galaxy को समेटे हुए है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि अब इंसान अंतरिक्ष के और करीब आ गया है।

James Webb Space Telescope से स्पेस कि ये तस्वीर ली गयी है।

किस टेलेस्कोप से ली गयी तस्वीर ?

25 दिसम्बर 2021 को इस टेलिस्कोप को लांच किया गया था।

इसे बनाने के लिए 3 देशों की स्पेस एजेंसी लगी थी और इसमें 10 बिलियन डॉलर का खर्च आया था।

James Webb Telescope को पृथ्वी से 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर एक ऑर्बिट में स्थापित किया गया है।

इससे जुड़ी हुई और जानकारी के लिए ये वीडियो आप देख सकते है।