आज के समय में कई लोग मेहनत करके पैसा कमा रहे हैं। फिर भी उनकी जरूरतें पूरी नहीं होती। 

image source:google

भारत में 75 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास मोबाइल है पर इनमें से कुछ को ही मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे पता है। 

अगर आप स्टूडेंट है, बेरोजगार है या आप एक्सट्रा इंकम करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। 

image source: google

चलिये जानते हैं कुछ तरीकों के बारे में जिनसे आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

आज वीडियो कंटेट लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। आप अपना यू टृयूब चैनल बनाकर उसमें रोजाना वीडियो पोस्ट करें। बहुत सारे लोग आज वीडियो बनाकर लाखों कमा रहे हैं। 

इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय एप है जिसमें आप रील्स पोस्ट करते हैं और देखते हैं। इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास रियल फॅालोवर्स 1000 या उससे ज्यादा होने चाहिए।

affiliate marketing के तहत आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को sell करते हैं जिस पर आपको कमीशन प्राप्त होता है।

Affiliate marketing

इसमे आपको किसी भी लिंक को शार्ट करके ज्यादा से ज्यादा शेयर करना होता है जितने ज्यादा लिंक पर क्लिक्स आएंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।

Link Shorting

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप किसी भी एक टॅापिक को चुन कर ब्लाग बना सकते हैं। आप मोबाइल से किसी भी blogging website पर blog बना सकते हैं।  

Blogging

यह मोबाइल से पैसे कमाने का अच्छा तरीका हैं। आप किसी भी विषय पर आर्टिकल लिखकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Article writing

आप मोबाइल से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए Angle One, Groww लोकप्रिय एप हैं।

Share market

पीपीडी वेबसाइट्स ऐसी वेबसाइट्स हैं जो आपको कंटेट डाउनलोड होने का पैसा देती हैं। जितने ज्यादा डाउनलोड्स उतने ज्यादा पैसे आपको मिलते हैं।

PPD websites

इसके अलावा आप कई सारी एप्स जैसे मीशो, ड्रीम 11, कैश बडी के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं।

इमरजेंसी में जियो देगा डाटा लोन, जानिये कैसे मिलगा?