image source - google

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी और जेफ बेजोस के बीच सिर्फ 6 बिलियन डॉलर का फर्क रह गया है। 

image source - google

गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया में तीसरे सबसे अमीर अरबपति आदमी बन गए हैं। 

image source - google

उनसे आगे अभी सिर्फ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और एलन मस्क (Elon Musk) ही चल रहे हैं।  

image source - google

जेफ बेजोस और एलन मस्क को जल्द ही पछाड़ते हुए गौतम अडानी उनसे आगे दिखाई दे सकते हैं।

image source - google

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी और जेफ बेजोस के बीच मात्र 6 बिलियन डॉलर का ही फर्क रह गया है। 

image source - google

गौतम अडानी सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि एशिया पहले ऐसे अरबपति बन जाएंगे तब इनक कुल नेटवर्थ 150 अरब डॉलर से के पार निकल जाएगी।  

image source - google

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार जेफ बेजोस के पास 149 अरब डॉलर की नेटवर्थ है।

image source - google

वहीं दूसरी और तीसरे पायदान पर काबिज गौतम अडानी भी जेफ बेजोस से ज्यादा पीछे नहीं रहे जायेगे। 

image source - google

आज तक एशिया के किसी भी अरबपति की नेटवर्थ 150 अरब डॉलर तक नहीं पहुंची है, लेकिन अडानी इसके काफी नजदीक पहुंच गए है। 

image source - google

जेफ बेजोस को पीछे करने के लिए गौतम अडानी यह आंकड़ा भी छू सकते हैं पूरी दुनिया में अभी तक सिर्फ तीन ही अरबपति ऐसे हैं, जिनकी नेटवर्थ 150 अरब डॉलर के पार हुई है।  

क्या मुकेश अम्बानी से ज्यादा संपत्ति के मालिक है उनके दामाद