दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी पांचवे स्थान पर आ गए हैं।

image source:google

गौतम अडानी ने यह स्थान वॅारेन बफेट को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हांसिल किया है। 

image source:google

अब बफेट की कुल नेट वर्थ 121.7 अरब डॅालर है जबकि अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की कुल नेट वर्थ 123.1 अरब डॅालर है

फोर्ब्स द्वारा जारी की गई दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में टॅाप 10 में दो भारतीय शामिल है। 

गौतम अडानी के साथ टॅाप 10 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी आठवें स्थान पर है। 

image source:google

मुकेश अंबानी की कुल नेट वर्थ 103.70 अरब डॅालर आंकी गई है।

image source:google

इसी लिस्ट में दूसरे स्थान पर जेफ बेजोस है जिनकी कुल नेट वर्थ 170.2 अरब डॅालर है। 

image source:google

इस तरह सबसे शीर्ष स्थान पर टेस्ला और स्पेस एक्स के प्रमुख एलन मस्क हैं जिनकी कुल नेट वर्थ 269.70 अरब डॅालर आंकी गई है। 

image source:google

Infrastructure टाइकून गौतम अडानी अपने गृह राज्य गुजरात में भारत के सबसे बड़े मुंद्रा पोर्ट को नियंत्रित करते हैं।

image source:google

अडानी हरित ऊर्जा में दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक बनना चाहते हैं और उन्होंने कहा है कि वह अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं पर $ 70 बिलियन तक का निवेश करेंगे।

Asia: Who is the richest among Mukesh Ambani and Adani?